Stock market: भारी बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 16,600 के पार, मेटल, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में उछाल

Stock Market Closing Bell: मंगलवार को दो सेक्टोरल सूचकांकों को छोड़कर शेष सभी हरे निशान पर बंद हुए.

Closing Bell, indian stock market, Market Today, Nifty, Sensex, Share market, share market news, share market today, Stock Market, Stock Market India, stock market news, stock market today, stock markets today, world stock market

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस में दर्ज हुई. PC: Pixabay

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस में दर्ज हुई. PC: Pixabay

Stock market today: सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार भारी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 0.73 फीसद या 403.19 अंक की बढ़त के साथ 55,958.98 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त लेकर 55,647.11 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 56,023.22 अंक तक और न्यूनतम 55,536.84 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 11 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, इंफोसिस और एचसीएल टेक में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) मंगलवार को 0.78 फीसद या 128.15 अंक की बढ़त के साथ 16,624.60 पर बंद हुआ. यह 16,561.40 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,647.10 अंक तक और न्यूनतम 16,495.30 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा.

Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया, एशियन पेंट, एचडीएफसी और इंफोसिस में दर्ज हुई.

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

मंगलवार को दो सेक्टोरल सूचकांकों को छोड़कर शेष सभी हरे निशान पर बंद हुए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में 2.90 फीसद दर्ज हुई. वहीं सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में 0.24 फीसद दर्ज हुई.

Published - August 24, 2021, 04:14 IST