Stock market: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को भी सपाट बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.05 फीसदी या 29.22 अंक की गिरावट के साथ 58,250.26 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 58,350.56 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 58,372.94 अंक तक और न्यूनतम 57,924.48 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे.
सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक बढ़त कोटक बैंक, टाइटन, एनटीपीसी, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, एचयूएल, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट नेस्ले इंडिया, मारुति, बजाज फिनसर्व, बजाज-ऑटो और टीसीएस में दर्ज हुई.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) बुधवार को 0.05 फीसद या 8.60 अंक की मामूली गिरावट के साथ 17,353.50 पर बंद हुआ. यह 17,375.75 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,383.40 अंक तक और न्यूनतम 17,254.20 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 22 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल
निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त कोटक बैंक, पावरग्रिड, ग्रेसिम, बीपीसीएल और कोल इंडिया में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट डिविस लैब, नेस्ले इंडिया, विप्रो, एसबीआई लाइफ और हिंडाल्को में दर्ज हुई.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो बुधवार को 7 सूचकांक लाल निशान पर और शेष सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी बैंक में 0.82 फीसदी और सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में 2.78 फीसदी दर्ज हुई.