Stock Market: शुरुआती कारोबार में तेजी का दौर, Zeel में आज भी अच्छा उछाल

Stock Market Opening Bell: निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी ओएनजीसी, टाइटन, एनटीपीसी, पावरग्रिड और एचडीएफसी लाइफ में देखने को मिली.

Nifty, Opening Bell, Sensex, Share market, Stock Market

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 8 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. PC: Pexels

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 8 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. PC: Pexels

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में भी तेजी देखी जा रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज करीब 100 अंक की बढ़त लेकर 58,354.11 पर खुला. सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर यह 0.21 फीसद या 125 अंक की तेजी के साथ 58,372.09 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 58,388.99 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 8 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी, टाइटन, पावरग्रिड, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा में देखने को मिली. वहीं, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और आईटीसी में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर निफ्टी 0.22 फीसद या 38.85 अंक की तेजी के साथ 17,418.85 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 17,387.65 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 17,428.15 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर और 13 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी ओएनजीसी, टाइटन, एनटीपीसी, पावरग्रिड और एचडीएफसी लाइफ में देखने को मिली. वहीं, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और टीसीएस में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.

Zeel में आज भी जारी है उछाल

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर में बुधवार को भी उछाल जारी है. शुरुआती कारोबार में ही इस शेयर में 15 फीसद का अपर सर्किट लग गया और शेयर ने 295.15 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छुआ. हालांकि, इसके बाद कुछ मुनाफावसूली भी देखने को मिली. मंगलवार को इस शेयर में 40 फीसद का अपर सर्किट लगा था. गौरतलब है कि कंपनी के बड़े निवेशकों ने सोमवार को कंपनी के CEO पुनीत गोयनका समेत तीन डायरेक्टरों के इस्तीफे की मांग की थी. इन निवेशकों ने कंपनी के बोर्ड के पुनर्गठन की जरूरत बताई है.

Published - September 15, 2021, 10:02 IST