Stock Market: सेंसेक्स में 500 और निफ्टी में 120 अंक का उछाल, इन शेयरों में आई तेजी

Stock Market: निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाइटन में देखने को मिली.

Nifty, Sensex share market news, share market today, Stock Market

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. PC: Pexels

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. PC: Pexels

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी बढ़त देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 512 अंक की बढ़त लेकर 61,817.32 पर खुला. सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर यह 0.67 फीसद या 412.72 अंक की तेजी के साथ 61,718.67 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 61,894.33 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाइटन, टाटा स्टील, इंफोसिस, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और पावरग्रिड में देखने को मिली. वहीं, एशियन पेंट, एचसीएल टेक, डा रेड्डी, बजाज-ऑटो और इंडसइंड बैंक में गिरावट दिखाई दी.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर निफ्टी 0.66 फीसद या 121.05 अंक की बढ़त के साथ 18,459.60 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 18,500.10 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 18,521.10 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

निफ्टी के इन शेयरों में दिखा सबसे अधिक उछाल

निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाइटन में देखने को मिली. वहीं, एचसीएल टेक, एशियन पेंट, डा रेड्डी, सिप्ला और इंडसइंड बैंक में गिरावट दिखाई दी.

Published - October 18, 2021, 10:21 IST