शेयर बाजार की बुधवार को सपाट शुरुआत हुई. वैश्विक बाजारों में कमजोरी के माहौल के चलते ऐसा हुआ. ऑर्गनाइजेशन फॉर इकॉनमिक को-ऑपरेशन एंड डिवेलपमेंट (OECD) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान में 0.2 प्रतिशत की कटौती कर के इसे 9.7 फीसदी कर दिया है. ऐसे में ट्रेडरों के बीच नकारात्मक माहौल बना है.
उधर, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 27,333 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 385 लोगों की मृत्यु से कोविड से मौतों का आंकड़ा 4,45,801 पहुंच गया है. इसका भी बाजार पर असर देखने को मिल रहा है.
मौजूदा बाजार में टेक्निकल एनालिस्ट ऐसे 6 स्टॉक्स का सुझाव दे रहे हैं, जो नियर-टर्म में अच्छी बढ़त दर्ज कर सकते हैं.
Coal India | खरीदें | स्टॉप लॉस : Rs 150 | टार्गेट प्राइस : Rs 170
State Bank of India | खरीदें | स्टॉप लॉस : Rs 420 | टार्गेट प्राइस : Rs 460
Bharti Airtel | खरीदें | स्टॉप लॉस : Rs 705 | टार्गेट प्राइस : Rs 780
Coforge | खरीदें | स्टॉप लॉस : Rs 5,500 | टार्गेट प्राइस : Rs 5,580
Hindustan Unilever | खरीदें | स्टॉप लॉस : Rs 2,699 | टार्गेट प्राइस : Rs 3,000
Kolte Patil | खरीदें | स्टॉप लॉस : Rs 294 | टार्गेट प्राइस : Rs 340
(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए स्टॉक्स के सुझाव एक्सपर्ट्स या ब्रोकरेज की राय हैं. वेबसाइट और उसकी मैनेजमेंट इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेते. Money9 का सुझाव है कि किसी भी शेयर को खरीदने, बेचने या होल्ड करने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)