स्पाइसजेट को लॉजिस्टिक्स कारोबार हस्तांतरित करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

स्पाइसएक्सप्रेस और लॉजिस्टिक्स प्रा. लि. को कार्गो और रसद सेवाओं के कारोबार को स्थानांतरित करने के लिए स्पाइसजेट को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है.

SpiceJet starts direct flights from Delhi to Tirupati, booking starts

स्पाइसजेट तिरुपति और दिल्ली के बीच एक और फ्लाइट की शुरुआत 31 अक्टूबर को करेगी. नई फ्लाइट दिल्ली से तिरुपति के लिए सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और तिरुपति सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर पहुंच जाएगी.

स्पाइसजेट तिरुपति और दिल्ली के बीच एक और फ्लाइट की शुरुआत 31 अक्टूबर को करेगी. नई फ्लाइट दिल्ली से तिरुपति के लिए सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और तिरुपति सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर पहुंच जाएगी.

spicejet stock news: बजट-एयरलाइन स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा है कि शेयरधारकों ने 2,555 करोड़ रुपये से अधिक के ऑल-शेयर सौदे के माध्यम से अपने कार्गो और लॉजिस्टिक्स सेवाओं के कारोबार को स्लम्प-सेल के आधार पर एक सहायक कंपनी को हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है. एयरलाइन का कहना है कि इस कदम से कंपनी को अपने नेगेटिव नेटवर्थ को कम करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा शेयरधारकों ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.

ये घटनाक्रम ऐसे समय में भी आया है जब कोरोनोवायरस महामारी से जूझने के बाद एयरलाइन उद्योग धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. गुरुग्राम स्थित एयरलाइन स्पाइसजेट ने कहा कि उसे अपनी सहायक कंपनी, स्पाइसएक्सप्रेस और लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड को कार्गो और रसद सेवाओं के कारोबार को स्थानांतरित करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है.

BSE पर मंगलवार को दोपहर 2 बजे स्पाइसजेट के शेयर 0.95% चढकर 79.30 रूपये पर ट्रेड हो रहे हैं, जबकि सेंसेक्स 0.59% की बढत बनाए हुए है.

कुछ दिनों पहले ही स्पाइसजेट ने 38 नई फ्लाइट शुरू करने का एलान किया था जो इस बात का संकेत हैं कि भारत के उड्डयन सेक्टर की स्थिति सुधर रही है. अन्य एयरलाइन्स भी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए क्षमता में बढ़ोतरी करने लगी हैं और नई फ्लाइट्स लॉन्च कर रही हैं. सरकार भी त्योहारों से पहले एयरलाइंस को 85% की क्षमता के साथ कारोबार करने की अनुमति दे चुकी हैं.

Published - September 21, 2021, 03:24 IST