Sobha के शेयर में 14% की तेजी, कंपनी की सेल्स बुकिंग में दूसरी तिमाही में आया है 49% का उछाल

सोभा ने कहा कि त्योहारी सीजन आने और आने वाली तिमाहियों में हमारे नए लॉन्च के साथ हमें वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में गति बने रहने की उम्मीद है.

BSE Sensex, NSE Nifty, Real Estate, Sobha, Sobha Share price

इस तिमाही के दौरान शोभा ने अब तक की सबसे अच्छी बिक्री हासिल की है. PC: Pixabay

इस तिमाही के दौरान शोभा ने अब तक की सबसे अच्छी बिक्री हासिल की है. PC: Pixabay

सोभा (Sobha) के शेयर में अच्छी-खासी उछाल देखने को मिल रही है. कंपनी ने कहा है कि हाउसिंग डिमांड में रिकवरी आने के चलते सिंतबर 2021 को समाप्त हुई तिमाही में उसकी सेल्स बुकिंग सालाना आधार पर 49.33% बढ़कर 1,030.20 करोड़ रुपये रही है. कंपनी की इस घोषणा का असर है कि यह शेयर गुरुवार दोपहर 14.04% या 106.50 रुपये की उछाल के साथ 865.70 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

कंपनी ने पिछले साल इसी तिमाही में 689.90 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची थी. एक नियामक फाइलिंग में, सोभा ने बताया कि मात्रा के संदर्भ में बिक्री बुकिंग Q2 FY22 में बढ़कर 13,48,864 वर्ग फीट हो गई, जो Q2 FY21 में 8,91,700 वर्ग फीट थी.

कंपनी ने कहा कि उसने इस वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर महीने के दौरान क्रमशः 22,44,403 वर्ग फुट और 1713 करोड़ रुपये की सबसे अच्छी बिक्री और बिक्री मूल्य हासिल किया है. पिछले पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में शोभा ने 3,137.20 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग देखी थी.

इस तिमाही के दौरान शोभा ने अब तक की सबसे अच्छी बिक्री हासिल की है. यह मुख्य रूप से बेंगलुरु, गुरुग्राम, पुणे और GIFT CITY में हुई अच्छी बिक्री के कारण है. सोभा ने कहा कि त्योहारी सीजन आने और आने वाली तिमाहियों में हमारे नए लॉन्च के साथ हमें वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में गति बने रहने की उम्मीद है. शोभा एक रियल एस्टेट की कंपनी है, जो मुख्य रूप से आवासीय और संविदात्मक परियोजनाओं पर केंद्रित है.

बता दें कि भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को भारी बढ़त के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 443 अंक की बढ़त लेकर 59,632.81 पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 0.94 फीसद या 558.07 अंक की तेजी के साथ 59,747.80 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान पर और 1 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

Published - October 7, 2021, 12:04 IST