Three Firms Get SEBI Nod for IPO: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने SJS एंटरप्राइजेज और वन Mobikwik सिस्टम्स लिमिटेड सहित तीन कंपनियों की शुरुआती शेयर बिक्री (IPO) के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कंपनी Skanray टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को भी अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए नियामक से मंजूरी मिल गई है. आठ अक्टूबर तक मसौदा प्रस्ताव दस्तावेजों की प्रसंस्करण स्थिति पर अद्यतन के अनुसार, तीन कंपनियों को SEBI द्वारा अवलोकन जारी किया गया है. IPO के लिए एक अवलोकन पत्र (observation letter) अनिवार्य है. SEBI की भाषा में, टिप्पणियों को जारी करने का मतलब IPO के लिए आगे बढ़ना है.
वन MobiKwik सिस्टम्स लिमिटेड भारत में एक अग्रणी मोबाइल वॉलेट (MobiKwik वॉलेट) और बाय नाउ पे लेटर (BNPL) प्लेयर है. जुलाई में IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने वाली कंपनी की योजना कुल मिलाकर 1,900 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करने की है. इसमें शेयरों के ताजा इश्यू के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर-फॉर-सेल (OFS) रूट के जरिए 400 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी.
SJS एंटरप्राइजेज IPO के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह एवरग्राफ होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 688 करोड़ रुपये और केए जोसेफ द्वारा 112 करोड़ रुपये का OFS होगा. भारतीय डेकोरेटिव एस्थेटिक्स उद्योग में अग्रणी कंपनी ने जुलाई में प्रारंभिक कागजात दाखिल किए थे.
Skanray टेक्नोलॉजीज ने जून में DRHP दाखिल किया था. इसके IPO में इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू, कुल मिलाकर 400 करोड़ रुपये और OFS में प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 14,106,347 इक्विटी शेयर शामिल होंगे.
2021 में, IPO क्षेत्र में गतिविधियों की झड़ी लग गई है, जिसमें कई कंपनियां धन जुटाने के लिए प्राथमिक बाजार का दोहन कर रही हैं. भारत में कंपनियों ने इस साल के पहले नौ महीनों में 72 IPO के जरिए 9.7 अरब डॉलर की बड़ी कमाई की है. EY की एक रिपोर्ट के अनुसार, जुटाई गई राशि भी दो दशकों में नौ महीने की अवधि में सबसे अधिक है.