SJS एंटरप्राइजेज की शेयर बाजार पर सुस्त शुरुआत, 542 रुपये पर खुले स्टॉक

SJS Enterprises के शेयर NSE पर उसके इशू प्राइज 542 रुपये प्रति शेयर पर सपाट खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE की 540 रुपये प्रति शेयर पर शुरुआत हुई

sjs enterprises makes muted debut on share market, trades flat on issue price

इशू को निवेशकों की ओर से मामूली रिस्पॉन्स मिला. इसे 1.59 गुना सब्सक्राइब किया गया. कंपनी ने 1,05,46,140 करोड़ शेयर IPO के तहत पेश किए थे

इशू को निवेशकों की ओर से मामूली रिस्पॉन्स मिला. इसे 1.59 गुना सब्सक्राइब किया गया. कंपनी ने 1,05,46,140 करोड़ शेयर IPO के तहत पेश किए थे

देश की बड़ी डेकोरेटिव एस्थेटिक्स वाली कंपनी SJS एंटरप्राइजेज की शेयर बाजार पर सुस्त शुरुआत हुई. कंपनी के शेयर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उसके इशू प्राइज 542 रुपये प्रति शेयर पर सपाट खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की 540 रुपये प्रति शेयर पर शुरुआत हुई.

इशू को निवेशकों की ओर से मामूली रिस्पॉन्स मिला. इसे 1.59 गुना सब्सक्राइब किया गया. कंपनी ने 1,05,46,140 करोड़ शेयर IPO के तहत पेश किए थे. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, निवेशकों ने 1,67,97,537 शेयरों के लिए बोलियां लगाईं. क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIBs) की ओर से इशू 1.42 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों की तरफ से 2.32 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (RII) की ओर से 1.38 गुना सब्सक्राइब हुआ.

IPO से पहले कंपनी ने 240 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए थे.

देश की डेकोरेटिव एस्थेटिक्स इंडस्ट्री में रेवेन्यू के लिहाज से वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 2021 में SJS एंटरप्राइज आगे रही. कंपनी ‘डिजाइन-टू-डिलीवरी’ की सेवाएं देती है. यह खासतौर पर ऑटोमोटिव और कंज्यूमर अप्लायंस इंडस्ट्री में कई तरह के प्रॉडक्ट डिजाइन, डिवेलप और मैन्युफैक्चर करने की एस्थेटिक सॉल्यूशन देती है.

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 9.5 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट और 74.27 करोड़ रुपये की सेल्स दर्ज की.

Published - November 15, 2021, 11:46 IST