इक्विटी बाजारों में लगातार तेजी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स पर कम ब्याज दर के चलते इक्विटी SIP (सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान) को रिटेल इनवेस्टर के सबसे पसंदीदा विकल्प बनकर उभरा है. यह इससे साबित होता है कि एसआईपी के तहत कॉन्ट्रिब्यूशन ने लगातार तीसरे महीने रिकॉर्ड तोड़ा और जुलाई 2021 में ये 9,608.86 करोड़ रुपए के अब तक सबसे उच्चतम स्तर पर रहा है. इससे पहले जून 2021 में ये स्तर 9,155.84 करोड़ और मई 2021 में 8,818.90 करोड़ रुपए था. हालांकि मार्च 2021 का एसआईपी कॉन्ट्रिब्यूशन 9,182 करोड़ रुपए था, जिसमें फरवरी के 495-500 करोड़ रुपये शामिल थे, जो फरवरी के महीने के आखिर में होने के कारण मार्च महीने दिखाता है.
मॉर्निगंस्टार इंडिया की सीनियर एनालिस्ट मैनेजर रिसर्च कविता कृष्णन ने बताया कि “वैक्सीन की बढ़ती रफ्तार के बीच बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है और तेजी से स्थिति सामान्य हो रही हैं. बाजार में ये सकारात्मक रूझान पूरी दुनिया के बाजार में देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही घरेलू बाजार में भी निवेश बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. कुल मिलाकर इस ओवरऑल सकारात्मकता का असर एसआईपी में भी देखने को मिल रहा है.”
शेयर मार्केट में लगातार आमद और इजाफे के चलते एसआईपी (SIP) योजनाओं के तहत एयूएम (असेट अंडर मैनेजमेंट) पहली बार इतिहास में 5,03,597.35 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. बीते साल की तुलना में एयूएम में 58 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है.
एएमएफआई के चीफ एग्जिक्यूटिव एनएस वेंकटेश “म्यूचुअल फंड एसेट क्लास को लेकर बढ़ते रूझान के कारण एसआईपी खातों में 4.17 करोड़ रुपये की तेज उछाल दर्ज हुई, मासिक एसआईपी कॉन्ट्रिब्यूशन में 9608 करोड़, एसआईपी AUM में 5.03 करोड़, रिटेल AUM में 16.25 लाख करोड़ और नेट रिटेल फ्लो में 40,302 करोड़ और इक्विटी फ्लो में जुलाई महीने में 22,583.52 करोड़ की रिकॉर्ड बढ़त दर्ज हुई. ओवर ऑल म्युचुअल फंड इंडस्ट्री के एयूएम को 35.31 लाख करोड़ रुपए के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंचा है.
यहां तक कि जुलाई के महीने में एसआईपी अकाउंट्स की संख्या में एक महीने में 15.24 लाख की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली. जून 2021 में एसआईपी अकाउंट्स की कुल संख्या 4.02 करोड़ थी, जो जुलाई के महीने में बढ़कर 4.17 करोड़ रुपए हो गई.
कविता कृष्णा के मुताबिक “निवेश को लेकर बढ़ती जागरुकता और समझ के चलते निवेशक एसआईपी में जमकर निवेश कर रहे हैं. छोटी छोटी रकम के साथ लगातार निवेश करने का ये सबसे बेहतर तरीका है. पहली बार निवेश करने वाले लोगों के लिए भी ये एक बढ़िया पसंदीदा विकल्प है. “