केमिकल बनाने वाली सिगाची इंडस्ट्रीज का IPO 3 नवंबर को 101.90 गुना सब्सक्राइब हुआ. निवेशकों ने 53.86 लाख शेयर वाले IPO में 54.88 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई. 3 नवंबर इसकी बोली लगाने के लिए आखिरी तारीख थी.
रिटेल निवेशकों ने उनके लिए रिजर्व किए गए शेयरों से 80.47 गुना अधिक बोली लगाईं. गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से 172.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं, क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 86.51 गुना बोली लगाईं.
सिगाची इंडस्ट्रीज ने प्राइस बैंड के अपर साइड पर 76.95 लाख शेयर इशू कर के 125.43 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. यूनीस्टोन कैपिटल IPO की लीड बुक मैनेजर है. बिगशेयर सर्विसेज इसकी रजिस्ट्रार है.
कंपनी माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्युलोस (MCC) का उत्पादन करती है. इसका इस्तेमाल आम तौर पर फार्मा इंडस्ट्री में तैयार हो चुकी डोज में होता है.