IPO News: श्री बजरंग पावर और इस्पात को 700 करोड़ रुपये के IPO के लिए मिली सेबी की मंजूरी

रायपुर स्थित श्री बजरंग पावर एंड इस्पात 700 करोड रूपये के इक्विटी शेयर इश्यू करेगी और आय का उपयोग उधारों का भुगतान करने के लिए करेगी.

Shri Bajrang Power and Ispat gets Sebi's go-ahead to float Rs 700-cr IPO

representative image: जुलाई में श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड (SBPIL) ने सेबी में DRHP दाखिल किया था.

representative image: जुलाई में श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड (SBPIL) ने सेबी में DRHP दाखिल किया था.

SBPIL IPO: अग्रणी एकीकृत इस्पात कंपनी श्री बजरंग पावर और इस्पात लिमिटेड को IPO माध्यम से 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के के अनुसार, IPO में 700 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों इश्यू किए जाएंगे.

श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड (SBPIL) ने जुलाई में सेबी में DRHP दाखिल किया था और कंपनी को 26 अगस्त को टिप्पणियां मिली थी, ऐसा सोमवार को सेबी ने दिए अपडेट्स से पता चलता हैं. सेबी की भाषा में, टिप्पणियों को जारी करने (issuance of observations) का मतलब IPO के लिए आगे बढ़ना है.

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी के कुछ उधारों के पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान, वृद्धिशील कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

कंपनी अपनी 1.2 MTPA क्षमता की मंजूरी पाने वाली कैप्टिव आयरन माइन और मैंगनीज आयरन खदानों का उपयोग इंटरमीडिएट और लंबे स्टील उत्पादों के निर्माण के लिए करती है, जिसमें TMT बार्स, ट्यूबलर सेक्शन मिल के माध्यम से निर्मित ERW पाइप, वायर रॉड, बाइंडिंग वायर सहित HB वायर, लौह मिश्र धातु, स्टील के बिलेट, लोहे के छर्रे और स्पंज आयरन शामिल हैं. SBPIL लौह अयस्क पैलेट, लौह अयस्क बेनीफिकेशन और स्पंज आयरन की क्षमता के मामले में देश में एक प्रमुख कंपनी है.

रायपुर स्थित इस कंपनी का अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड सुसंगत ओपरेटिंग प्रॉफिट प्रदान करने का रहा हैं, और वित्तीय वर्ष 2005 से, कंपनी प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रॉफिटेबल बनी हुई हैं.

इस समय कंपनी रायपुर में तीन विनिर्माण इकाइयों का संचालन करती है. इसके अलावा उसकी योजना रायपुर में 50 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की भी है.

Published - August 30, 2021, 07:26 IST