Tata Steel Stocks News: कंपनी को हुआ बढ़िया तिमाही मुनाफा, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Tata Steel Stocks News: BSE पर शुक्रवार को टाटा स्टील का शेयर 1.63% या 23.35 रुपये की गिरावट के साथ 1411.65 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

Best share, Tata Steel, Best share to buy, Best Stocks, Share Market Tips, Stock Market Tips, stock tips, Stocks to Buy, Stocks to invest

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JPMorgan) ने शेयर के लिए अपने टार्गेट प्राइस को बढ़ा दिया है. इसने शेयर को Overweight रेटिंग दी है.

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JPMorgan) ने शेयर के लिए अपने टार्गेट प्राइस को बढ़ा दिया है. इसने शेयर को Overweight रेटिंग दी है.

Tata Steel Stocks News: के शेयरों में पिछले एक साल में 250 फीसद की तेजी आई है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भी शानदार प्रदर्शन किया है. निफ्टी-50 पैक के इस टॉप परफॉर्मर ने 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में 9,768 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया. एक साल पहले की समान अवधि में इस स्टील निर्माता ने 4,648 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था. तिमाही दर तिमाही आधार पर टाटा स्टील के समेकित लाभ में 34 फीसद का इजाफा हुआ है, बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी ने 6,644.15 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था.

भारत की इस सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी का समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से राजस्व जून 2020 तिमाही के 25,662 करोड़ रुपये के मुकाबले 109.5% बढ़कर 53,372 करोड़ रुपये रहा है. इस तरह के मजबूत प्रदर्शन और सुधार की और गुंजाइश के साथ अधिकांश ब्रोकरेज स्टॉक को लेकर उत्साहित हैं. आइए जानते हैं कि उनका क्या कहना है:

CLSA

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ग्राहकों को यह शेयर खरीदने की सलाह दी है. फर्म ने शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 1,750 रुपये रखा है. सीएलएसए का कहना है कि कंपनी का पहली तिमाही का समायोजित समेकित EBITDA स्वस्थ घरेलू बिजनेस को दर्शाता है. सीएलएसए ने कहा कि स्टैंडअलोन लाभप्रदता 12% पर आश्चर्यचकित करती है और यह अनुमान से काफी बेहतर है.

JPMorgan

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JPMorgan) ने शेयर के लिए अपने टार्गेट प्राइस को बढ़ा दिया है. इसने शेयर को Overweight रेटिंग दी है. जेपी मॉर्गन ने टाटा स्टील के लिए टार्गेट प्राइस को 1,610 रुपये से बढ़ाकर 1,810 रुपये कर दिया है. इसका कारण है कि कंपनी द्वारा एक तिमाही में अब तक का सबसे अधिक EBITDA और PAT दर्ज किया गया है. Q1 में पर्याप्त कार्यशील पूंजी निर्माण के बाद भी ऋण तिमाही दर तिमाही आधार पर घटा है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शुक्रवार को टाटा स्टील का शेयर 1.63 फीसद या 23.35 रुपये की गिरावट के साथ 1411.65 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

(डिसक्लेमर: इस खबर में दी गई सिफारिशें संबंधित शोध और ब्रोकरेज फर्म द्वारा हैं. Money9 और उसका प्रबंधन उनकी निवेश सलाह के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. निवेश करने से पहले कृपया अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें.)

Published - August 13, 2021, 02:24 IST