शॉपर्स स्टॉप ने क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स 41 करोड़ रुपये में बेचा, ये है डील की पूरी कहानी

मुख्य व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शॉपर्स स्टॉप ने अग्रवाल बिजनेस हाउस (ABH) को बेचा क्रॉसवर्ड स्टोर और शेयर खरीद समझौते पर किए हस्ताक्षर.

Shoppers Stop sells Crossword bookstores for ₹41.6 Crore to ABH, this is the story

Image: shoppers stop, शॉपर्स स्टॉप ने पहली बार 2000 में क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स में हिस्सेदारी ली और धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई.

Image: shoppers stop, शॉपर्स स्टॉप ने पहली बार 2000 में क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स में हिस्सेदारी ली और धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई.

Shoppers Stop-Crossword Bookstores Deal: डिपार्टमेंटल स्टोर्स श्रृंखला चलाने वाली कंपनी शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स में अपनी नियंत्रित हिस्सेदारी (controlling stake) अग्रवाल बिजनेस हाउस (ABH) के मालिकों को लगभग 41.6 करोड़ रूपये में बेच रही है. कंपनी ने कहा कि क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स में अपनी हिस्सेदारी बेचकर हम अपने मुख्य व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. शॉपर्स स्टॉप को उम्मीद है कि वह 15 दिनों के भीतर 51 फीसदी हिस्सेदारी और अगले 12 महीनों में 39 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश (divestment) पूरा कर लेगा.

शेयर खरीद समझौते पर हुआ हस्ताक्षर

अग्रवाल बिजनेस हाउस (ABH) के मालिकों दिनेश गुप्ता, आकाश गुप्ता और परिवार ने 31 अगस्त को शॉपर्स स्टॉप के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के मुताबिक, अग्रवाल बिजनेस हाउस (ABH) सभी संपत्तियों और ब्रांड का अधिग्रहण करेगा. अंतिम विचार पर पहुंचने के लिए किसी भी देनदारियों को समायोजित किया जाएगा. क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स की बिक्री कंपनी की रणनीतिक योजना के अनुरूप है, जिसमें इसके OMNI-चैनल व्यवसाय के अलावा फर्स्ट सिटीजन, निजी लेबल और सौंदर्य उत्पादों सहित अपने मुख्य व्यवसायों का विस्तार करना शामिल है, जिसमे पिछले एक साल में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.

क्रॉसवर्ड को 12.91 करोड़ रुपए का नुकसान

वित्त वर्ष 2021 में, कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, संख्या को 41 से घटाकर 29 करने के लिए कई स्टोर बंद कर दिए. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को 21.58 करोड़ रुपए के राजस्व के साथ 12.91 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि कोविड-19 महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन ने बिजनेस को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. क्रॉसवर्ड ने ऑनलाइन बिक्री पर अपना ध्यान बढ़ाया है और इसके द्वारा सामना किए जा रहे चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल को पूरा करने के लिए कंपनी तत्परता से काम कर रही है.

वर्ष 2000 में खरीदी हिस्सेदारी

शॉपर्स स्टॉप ने पहली बार 2000 में क्रॉसवर्ड बुकस्टोर्स में हिस्सेदारी ली और धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. शॉपर्स स्टॉप की श्रृंखला किताबें, खिलौने, स्वीट्स और स्टेशनरी के समान बेचती है. हालांकि कई सालों से यह धंधा ठप पड़ा था. मार्च 2020 से स्टोर बंद होने के कारण महामारी के प्रभाव ने कंपनी के बकाया को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है.

Published - September 1, 2021, 07:14 IST