Q2 Results: शॉपर्स स्टॉप का नेट लॉस घटकर ₹3.68 करोड़ रहा, सेल्स में दोगुनी बढ़त

Shoppers Stop Q2 Results: कंपनी को बिक्री बढ़ने से घाटा घटाने में मदद मिली. उसने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 97.70 करोड़ रुपये का लॉस

About 60% of the families in these cities of the country are ready to spend on festivals but are alert about the budget

ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म लोकलसर्किल्स ने लोगों के बीच कयिा सर्वे

ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म लोकलसर्किल्स ने लोगों के बीच कयिा सर्वे

रिटेल चेन शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस सितंबर तिमाही में घटकर 3.68 करड़ो रुपये पर आ गया. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि बिक्री बढ़ने से घाटा घटाने में मदद मिली. उसने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 97.70 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया था.

कंपनी ने बताया कि ऑपरेशंस से हुई कमाई सितंबर तिमाही में दोगुनी होकर 642.07 करोड़ रुपये हो गई. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 296.98 करोड़ रुपये का था. वहीं कुल खर्च 45.06 प्रतिशत बढ़कर 714.25 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो सालभर पहले 492.36 करोड़ रुपये था.

शॉपर्स स्टॉप के MD और CEO वेणु नायर ने कहा, ‘कोरोना की दूसरी लहर के बाद सितंबर तिमाही में मांग तेजी से बढ़ी है. महाराष्ट्र पूरी तरह बंद रहने और कई राज्यों में पाबंदियां लगने से जुलाई में डिमांड नहीं देखने को मिल रही थी. मगर अगस्त और सितंबर में बेहतरीन रिकवरी हुई है. हमारी बिक्री में दोगुना से अधिक का उछाल रहा. EBIDTA भी सालभर पहले की तुलना में चौगुना हो गया.’

नायर का कहना है कि फेस्टिवल सेल्स से खासतौर पर कंपनी को समर्थन मिला है. पूर्व और उत्तर में बिक्री 100 प्रतिशत से अधिक रिकवर हुई हैं.

Published - October 21, 2021, 12:00 IST