दूसरी तिमाही की कमाई के बाद शोभा लिमिटेड के शेयर 11 फीसदी बढ़े

शोभा के शेयरों में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस दौरान बीएसई पर शेयर 10.36 फीसदी उछलकर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 976.70 रुपये पर पहुंच गया है.

Sensex may soon touch a big figure of 66,666, investors will become rich

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

Stock Market: बंगलुरु स्थित रियल एस्टेट डेवलपर शोभा लिमिटेड का सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के नेट लाभ में लगभग तीन गुना उछाल की सूचना के बाद शेयरों में तेजी देखी जा रही है. रियल्टी फर्म शोभा के शेयरों में मंगलवार को लगभग 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस दौरान बीएसई पर शेयर 10.36 फीसदी उछलकर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 976.70 रुपये पर पहुंच गया है.

वहीं एनएसई पर यह 10.70 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 980 रुपये पर पहुंच गया है. रियल्टी फर्म ने सोमवार को सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए अपने नेट लाभ में लगभग तीन गुना बढ़कर 48.3 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की और डिबेंचर के माध्यम से 140 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की है.

एक साल पहले की समान अवधि में इसका शुद्ध लाभ 16.2 करोड़ रुपये था. कंपनी ने एक रेगुलेटर फाइलिंग में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल आय भी बढ़कर 832.3 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 545.9 करोड़ रुपये थी.

बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर एनसीडी के मुद्दे को मंजूरी दे दी है. फाइलिंग में जोड़ा गया है कि एक या इससे अधिक किस्‍तों में इश्यू का आकार 140 करोड़ रुपये है.

Published - November 9, 2021, 12:45 IST