शिगाची इंडस्ट्रीज के आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. कंपनी के शेयर की सोमवार को बंपर लिस्टिंग हुई है. शिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर करीब तीन गुना कीमत पर लिस्ट हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 163 रुपये की इश्यू प्राइस की तुलना में 252.76 फीसद के प्रीमियम के साथ 575 रुपये पर लिस्ट हुआ है. वहीं, पीबी फिनटेक के शेयर 980 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 17.35 फीसद के प्रीमियम के साथ 1150 रुपये पर लिस्ट हुए हैं.
शिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर में लिस्टिंग गेन के बाद भी उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में ही शेयर में अपर सर्किट लग गया. बीएसई पर शेयर की कीमत 5 फीसद के अपर सर्किट या 28.75 रुपये की तेजी के साथ 603.75 रुपये पर पहुंच गई है. इसी के साथ ही इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले लोगों को अब तक कुल 270.40 फीसद का मुनाफा हो गया है. वहीं, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1856.08 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.
पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक के शेयर में भी लिस्टिंग गेन के बाद अच्छा-खासा उछाल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में यह शेयर 7.28 फीसद या 83.70 रुपये की उछाल के साथ 1233.70 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इसी के साथ इस आईपीओ में पैसा लगाने वाले लोगों को अब तक कुल 25.89 फीसद का मुनाफा हो चुका है. वहीं, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 55,373.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
इससे इतर एसजीएस एंटरप्राइजेज का शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यह शेयर 542 रुपये की इश्यू प्राइस की तुलना में 0.4 फीसद के डिस्काउंट के साथ 540 रुपये पर लिस्ट हुआ है. लिस्ट होने के बाद भी इस शेयर में गिरावट देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में यह शेयर 1.85 फीसद या 10 रुपये की गिरावट के साथ 530 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इस तरह इस आईपीओ में निवेश करने वालों को अब तक 2.12 फीसद का नुकसान हो चुका है. इस समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1614.73 करोड़ रुपये था.