शेयरों में तेज गिरावटः क्या डॉ रेड्डीज में आपको मिलेगा रिटर्न का डोज?

डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s) की कमाई एनालिस्ट्स की उम्मीदों से कमतर रही है. हालांकि, कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट की कुछ वजहें भी हैं.

Glenmark Life Sciences IPO, Glenmark Life Sciences IPO details, glenmark IPO share allotment status, BSE, NSE

image: Pixabay, कंपनी के सार्वजनिक प्रस्ताव को 29 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इसे 44.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

image: Pixabay, कंपनी के सार्वजनिक प्रस्ताव को 29 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इसे 44.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s) के शेयरों में बुधवार को भी गिरावट जारी रही और मंगलवार को आए कंपनी के पहली तिमाही के नतीजों के बाद कल इसके शेयरों में 10% से अधिक की गिरावट के बाद बुधवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा. दोपहर 12:51 बजे इसका शेयर 4704.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 2.90% नीचे था.

फार्मा दिग्गज डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s) ने जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए 570.8 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक साल पहले की अवधि से 1.5% कम था. जून 2020 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 579.3 करोड़ रुपये रहा. कामकाज से इसका रेवेन्यू साल-दर-साल 11.4% बढ़कर Q1FY22 में 4,919.4 करोड़ रुपये हो गया.

कुल मिलाकर, डॉ रेड्डीज (Dr Reddy’s) की कमाई एनालिस्ट्स की उम्मीदों से कमतर रही है. हालांकि, कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट की कुछ वजहें भी हैं.

कंपनी ने कहा है कि उसे 6 जुलाई को अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) से एक सम्मन प्राप्त हुआ था जिसमें स्वतंत्र राज्यों के कुछ राष्ट्रमंडल देशों से संबंधित दस्तावेज मांगे गए थे और वह इनका जवाब दे रही है.

कंपनी ने एक गुमनाम शिकायत की विस्तृत जांच भी शुरू की थी. यह गिरावट के पीछे एक प्रमुख कारण था जिसके कारण निफ्टी फार्मा इंडेक्स कल 4% से अधिक फिसल गया और गिरावट आज भी जारी है और इंडेक्स 0.6% नीचे है.

निवेशकों को क्या करना चाहिए?

क्या है ब्रोकरेज हाउसेज की राय

जेफरीज | रेटिंग: खरीदें | लक्ष्य: 6,209 रुपये से घटाकर 5,761 रुपये

रिसर्च फर्म को लगता है कि रेवेन्यू/EBITDA/PAT 2%/21%/13% पर आ गया है जो अनुमान से कम था. उत्तरी अमेरिका का राजस्व बाजार हिस्सेदारी लाभ के साथ सपाट था, जिसने कुछ हद तक भरपाई की है. इसने FY22/FY23 EPS (स्पुतनिक को छोड़कर) के अनुमानों में 1%/7% की कटौती की है.

मोतीलाल ओसवाल | रेटिंग: न्यूट्रल | लक्ष्य: 5,200 रुपये

हम वित्त वर्ष 22/FY23E के लिए अपने EPS अनुमानों को 4% कम करते हैं, जो US बेस पोर्टफोलियो में कीमतों में कमी को दर्शाता है. हम वित्त वर्ष 2021-23 की अनुमानित आय पर 23% आय CAGR की उम्मीद करते हैं. हम 12 महीने की फॉरवर्ड अर्निंग के आधार पर 5,200 रुपये के टारगेट पर पहुंचे हैं. हम मौजूदा स्तरों से सीमित बढ़त पर न्यूट्रल बनाए रखते हैं.

मॉर्गन स्टेनली | रेटिंग: अधिक वजन | लक्ष्य: 5,859 रुपये

नए लॉन्च और ऑपरेटिंग लीवरेज से जल्द ही मार्जिन में सुधार होने की संभावना है. नई स्वास्थ्य-तकनीक पहल मध्यम अवधि में मूल्य पैदा कर सकती है.

गोल्डमैन सैक्स | रेटिंग: न्यूट्रल | लक्ष्यः 5,110 रुपये

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अमेरिका में API कीमतों में गिरावट से मार्जिन पर असर पड़ा है. इसने FY22-24 EPS अनुमानों में 6-13% की कटौती की है.

Published - July 28, 2021, 02:10 IST