Zomato IPO: फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयरों (Shares) की लिस्टिंग 23 जुलाई यानी शुक्रवार को होगी. पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इसकी लिस्टिंग 27 जुलाई को होगी. इस खबर की वजह से कंपनी के ग्रे मार्केट प्रीमियम में तेजी आई है. ग्रे मार्केट या अनऑफिशियल मार्केट में इसका इश्यू प्राइस 23-24 रुपए अधिक यानी 33-35 फीसदी प्रीमियम पर चल रहा है. इसका प्राइस बैंड 76 रुपए रखा गया था. इस आधार पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि Zomato के शेयर मार्केट में 99-100 रुपए प्रति शेयर तक लिस्ट हो सकते हैं, हालांकि इसे केवल एक संकेत के रूप में देखा जाना चाहिए.
अनलिस्टेड एरिना के फाउंडर अभय दोशी ने Money9 को बताया, “ग्रे मार्केट का प्रीमियम अभी 23.50-23.75 रुपये है. IPO बंद होने के बाद से यह बढ़ता जा रहा है.
ग्रे मार्केट प्रीमियम पिछले सप्ताह 14 रुपये था, खास तौर पर पहले लिस्टिंग होने की चर्चा के साथ यह तेजी से बढ़ रहा है. GR Infra और Clean science की हालिया ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग ने भी प्राइमरी मार्केट सेंटीमेंट को बढ़ावा दिया है.”
ग्रे मार्केट में Zomato का शेयर प्राइस प्रीमियम 14 जुलाई (IPO लॉन्च की तारीख) के 10 रुपए से बढ़कर आज यानी 22 जुलाई 2021 को 23 रुपए (IPO आवंटन की तारीख) हो गया है.
Zomato IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर पर था. कंपनी ने 9,375 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इश्यू लॉन्च किया और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. यह इश्यू 38 बार ओवर सब्सक्राइब हुआ.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) के हिस्से का 54.71 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशन निवेशकों (NII) के लिए रिज़र्व हिस्से का 34.80 गुना और रिटेल कोटे के हिस्से का 7.87 गुना सब्सक्राइब हुआ.
जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए बोली लगाई थी, वे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर अलॉटमेंट की स्थिति की जांच कर सकते हैं.