2.13% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Vijaya Diagnostic का शेयर, लिस्टिंग के बाद तेजी का दौर

Vijaya Diagnostic Centre Listing: यह शेयर एनएसई पर 540 रुपये और बीएसई पर 542.30 रुपये पर लिस्ट हुआ है.

Vijaya Diagnostic Centre Listing, Vijaya Diagnostic Share, Vijaya Diagnostic Share outlook, stock market news, Vijaya Diagnostic Centre IPO

विजया डायग्नोस्टिक अपने बड़े नेटवर्क के जरिए पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग सर्विसेज देती है.

विजया डायग्नोस्टिक अपने बड़े नेटवर्क के जरिए पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग सर्विसेज देती है.

Vijaya Diagnostic Centre Listing: विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के शेयर मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गए हैं. इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों को लिस्टिंग पर अधिक मुनाफा नहीं हुआ हैं. कंपनी के शेयर 531 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 2.13 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. हालांकि, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. यह शेयर एनएसई पर 540 रुपये और बीएसई पर 542.30 रुपये पर लिस्ट हुआ है.

विजया डायग्नोस्टिक सेंटर का शेयर मंगलवार को 11 बजकर 50 मिनट पर बीएसई पर 7.53 फीसदी या 40.85 अंक की उछाल के साथ 583.15 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. इस तरह आईपीओ में पैसा लगाने वालों को अब तक कुल 9.82 फीसदी का मुनाफा हो चुका है. वहीं, इस समय एनएसई पर यह शेयर 7.96 फीसदी या 43 रुपये की बढ़त के साथ 583 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

गौरतलब है कि विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के 1,895 करोड़ रुपये के IPO को 4.54 गुना अभिदान मिला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अनुसार, इस इश्यू को कुल 2.50 करोड़ शेयरों के मुकाबले 11.36 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं थीं.

इस आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए आवंटित किए गए विजया डायग्नोस्टिक शेयरों को 13.07 गुना अभिदान मिला था. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए अलग रखा गया कोटा 1.32 गुना बुक किया गया था और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) केटेगरी से 1.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. विजया डायग्नोस्टिक के IPO में एक शेयर की कीमत 522-531 रूपये की रेंज में तय की थी, जिस हिसाब से एक लोट में 28 शेयर का आवंटन किया गया था.

क्या करती हैं कंपनी

विजया डायग्नोस्टिक अपने बड़े नेटवर्क के जरिए पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग सर्विसेज देती है. इसके पास आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोलकाता और एनसीआर में 80 डायग्नोस्टिक सेंटर और 11 रेफरेंस लैबोरेट्री हैं. पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 84.91 करोड़ रुपये रहा था. इसकी कुल इनकम में भी बढ़ोतरी हुई थी और यह 388.59 करोड़ रुपये की थी.

Published - September 14, 2021, 12:02 IST