शेयर के एवज में अच्‍छा फायदा देने के लिए कंपनी को पूरा समय देते हैं: राजीव ठक्‍कर

Shares: सेक्टर पर जोर देना भ्रामक हो सकता है. बेहतर होगा कि हम ऐसी कंपनी को चुने जो लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दे.

rajeev thakkar, shares, mutual funds, PPFAS Mutual Fund

Shares: PPFAS Mutual Fund के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर राजीव ठक्कर बेहद शांत स्वभाव के हैं और वे बहुत ही सावधानी के साथ किसी स्टॉक को चुनते हैं और लंबे वक्त तक उसमें बने रहने पर विश्वास करते हैं. Money9 से उनकी हुई बातचीत के कुछ अंश.

सवाल: आप एक फंड मैनेजर कैसे बने?

Thakkar: 1992 में मैं अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था. उस दौर में युवावर्ग शेयर बाजार के प्रति उतने ही उत्सुक थे, जितना आज के युवा स्टार्ट-अप को लेकर हैं.

मेरे पिताजी भी शेयर निवेशक थे, जिनसे मुझे इस क्षेत्र के बारे में काफी समझ मिली. सीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने फाइनेंशियल मार्केट में कदम रखा.

सवाल: किसी स्टॉक को चुनने से पहले आप किन चीजों का ध्यान रखते हैं?

Thakkar: हम कंपनी के मैनेजमेंट और उनकी क्षमता को देखते हैं. कंपनी का एसेट अच्छा होना चाहिए और बोझ कम होना चाहिए.

उनका रिटर्न रेशियो अच्छा होना चाहिए और उनमें ग्रोथ के अवसर दिखाई देने चाहिए. कुल मिलाकर, उनका वैल्यूएशन तर्कसंगत होनी चाहिए.

सवाल: मोटा मुनाफा देने वाले शेयरों पर आप कैसे बने रहते हैं?

Thakkar:  हम कंपनी को पूरा समय देते हैं कि वे अपने शेयर के एवज में हमें अच्छा फायदा दे. यदि उम्मीद के मुताबिक हमें लाभ नहीं होता, तो हम उससे बाहर निकलना पसंद करते हैं.

सवाल: किन शेयरों पर आप असफल रहे और उनसे क्या सीख मिली?

Thakkar: सरकारी कंपनियों के ज्यादातर शेयरों अच्छा रिटर्न नहीं दिया. HPCL, Noida Toll Bridge जैसी कंपनियों के सामने कई प्रकार की रेगुलेटरी और कानूनी चुनौतियां आती हैं. इस वजह से ये अच्छा रिटर्न नहीं दे पातीं.

इसलिए, चुनाव करने से पहले संबंधित कानूनी बाधाओं और जोखिमों का आंकलन कर लेना चाहिए.

सवाल. आपके इनवेस्टमेंट गुरू कौन हैं और आप इन दिनों कौन-सी किताबें पढ़ रहे हैं?

Thakkar: वारेन बफेट और चार्ली मंगर ने काफी प्रभावित किया है. अभी मैं दिलीप सांघवी की “The reluctant Billionaire”, एनएसई पर “The Market Mafia” और “Absolute Power” पढ़ रहा हूं.

सवाल. कौन-सा सेक्टर आकर्षक लग रहा है और मौजूदा लेवल पर किसे आप चुनेंगे?

Thakkar: सेक्टर पर जोर देना भ्रामक हो सकता है. एक ही सेक्टर की कई कंपनियां अलग-अलग प्रदर्शन कर रही हैं. बेहतर होगा कि हम ऐसी कंपनी को चुने जो लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दे.

सवाल . निवेशक बनने के लिए आप क्या सलाह देंगे?

Thakkar: a) इनवेस्टमेंट के लिए एक निश्चित संपत्ति रखें और निवेश के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव में भी बने रहें.

b) यदि बाजार को पूरा वक्त नहीं दे सकते तो म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करना बेहतर होगा.

c) जल्द शुरुआत करें और निरंतरता व स्थिरता के साथ बाजार में टिके रहें.

सवाल. आप सीधे शेयर लेना पसंद करते हैं या फिर म्यूचुअल फंड के जरिए?

Thakkar:  मैं केवल म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करता हूं. मेरे पास सिर्फ पराग पारिख फाइनेंशियल एडवाजरी सर्विसेज (अनलिस्टेड) के शेयर हैं. मेरा सबसे बढ़ा निवेश भी यही है.

Published - July 9, 2021, 02:37 IST