शेयर बाजार की बुधवार को सपाट शुरुआत हुई. BSE का सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 59,166.15 के स्तर पर खुला. NSE के निफ्टी ने भी कुछ अंक चढ़कर 17,580.90 के साथ शुरुआत की. थोड़ी ही देर में दोनों सूचकांकों ने गिरावट दर्ज की. वैश्विक बाजारों में बने कमजोरी के माहौल का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.
सुबह 9.15 के लगभग सेंसेक्स 33.84 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 58971.43 पर आ गया. इस दौरान निफ्टी ने 11.8 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की. यह उस समय 17550.20 पर ट्रेड कर रहा था.
BSE के सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा ने सबसे अधिक बढ़त दर्ज की है. यह 1.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ शुरुआती ट्रेड में 1483.1 पर रहा. इसके बाद HCL टेक, इंडसइंड बैंक, ITC, NTPC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा टॉप गेनर रहे.
वहीं, लार्सन एंड टूब्रो (L&T), टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC का प्रदर्शन सबसे खराब रहा.
सूचकांकों पर करीब 1302 शेयरों ने शुरुआती ट्रेड में बढ़त दर्ज की. 408 में गिरावट देखने को मिली. 97 में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ.
BSE के पावर इंडेक्स ने अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर और KEC इंटरनेशनल की मजबूती के दम पर एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. अडानी ट्रांसमिशन 4.8 प्रतिशत चढ़कर 1719 पर ट्रेड करता दिखा. अडानी पावर में 3.07 फीसदी, अडानी ग्रीन में 2.28 पर्सेंट, KEC में 2.10 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.
इस बीच तेल की कीमतों में करीब एक प्रतिशत की बढ़त आई है. दो तूफानों के कारण अमेरिकी क्रूट स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है. सप्लाई घटने और मांग बढ़ने के कारण तेल के दाम बढ़े हैं.