Share Market Tips: इस हफ्ते इन 2 शेयरों में कर सकते हैं खरीदारी, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट

Share Market Tips: कई दिग्गज स्टॉक्स ब्रेकआउट के संकेत दे रहे हैं और यही वजह है कि आने वाले सप्ताह में निफ्टी 16,600-16,800 तक भी पहुंच सकता है.

Share Market Tips, HDFC Bank, RIL, Stock Market Tips, Best Share, Best Stocks, Stock tips, Share market Investment tips, share tips, Best share to buy, Stocks to invest, Stock Market investment tips

कोकिंग कोल की ऊंची कीमतें इस समय चीन के स्टील मार्जिन को कम कर रही हैं और स्टील की कीमतों को समर्थन दे रही हैं

कोकिंग कोल की ऊंची कीमतें इस समय चीन के स्टील मार्जिन को कम कर रही हैं और स्टील की कीमतों को समर्थन दे रही हैं

दलाल स्ट्रीट के लिए पिछला हफ्ता काफी शानदार रहा है. बेंचमार्क ने पिछले हफ्ते अपना नया लाइफ टाइम हाई बनाया, लेकिन अगर आप इस रैली को देखें तो यहां निवेशकों को कुछ खास फायदा होता नहीं दिखा है. क्योंकि निफ्टी इंडेक्स ने भले ही रिकॉर्ड हाई बनाया हो पर ये रैली सिर्फ चुनिंदा स्टॉक्स में तेजी की वजह से आई है. पिछले हफ्ते अगर इंडेक्स की बात करें तो 1.5% से अधिक की तेज़ी जरूर देखने को मिली है, लेकिन अगर हम ब्रॉडर मार्केट को देखें, तो भारी बिकवाली हुई है. वीक की स्टार्टिंग में ही निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 5% से अधिक की गिरावट आई थी, लेकिन जैसे-जैसे वीक आगे बढ़ा, कुछ नुकसानों की भरपाई जरूर देखने को मिली है.

काफी समय से हम बाजारों पर अपना सतर्क रुख बनाए हुए हैं और यदि बेंचमार्क नहीं तो स्टॉक हमारी उम्मीदों के अनुरूप चले रहे हैं. अगर हम लेवल की बात करें तो यह अनुमान लगाना मुश्किल होगा कि निफ्टी में ये तेज़ी कब तक जारी रहने वाली है. क्योंकि निफ़्टी अब आल टाइम हाई पर है, लेकिन हम केवल इतना कह सकते हैं कि शायद कुछ और अप साइड अभी देखने को मिले सकती है.

कई दिग्गज स्टॉक्स ब्रेकआउट के संकेत दे रहे हैं और यही वजह है कि आने वाले सप्ताह में निफ्टी 16,600-16,800 तक भी पहुंच सकता है. हालांकि, ब्रॉडर मार्केट के साथ ये तेज़ी आएगी ये कह पाना मुश्किल है. अगर निफ्टी के निचले SUPPORT की बात करें तो वो अब 16150 पे बना हुआ है, कोई भी क्लोजिंग 16150 के नीचे निवेशकों के लिए चिंताजनक हो सकती है.

वहीं, निफ्टी बैंक इंडेक्स ने फिर ट्रेडर्स को निराश किया है. सूचकांक ने पिछले सप्ताह कमजोर प्रदर्शन किया और केवल आधा प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की है. अगर इंडेक्स 36,300-अंक के लेवल के ऊपर सस्टेन कर जाता है, तो अगले लेवल्स हमें 37,700 और 40,000 भी देखने को मिल सकते है. वही निचले SUPPORT की बात करें तो बैंक निफ्टी 35,500 आने वाले हफ्तों के लिए एक प्रमुख निर्णायक SUPPORT हो सकता है. कोई भी क्लोजिंग इसके नीचे बैंक निफ्टी को 34,00 के लेवल तक भी ला सकती है.

इन शेयरों में है कमाई का मौका

एचडीएफसी बैंक खरीदें. स्टॉप लॉस 1,480 रुपये. टारगेट प्राइस 1,575 रुपये.
हम एचडीएफसी बैंक के डेली चार्ट पर एक ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट देख रहे हैं. हमें उम्मीद है कि स्टॉक आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे अपने साथियों के साथ अच्छा प्रदेशन करेगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज खरीदें. स्टॉप लॉस 2,060 रुपये, टारगेट प्राइस 2,250 रुपये.
यहां तक ​​​​कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी एक ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट कंफर्म किया है. यह अपने पिछले स्विंग हाई को पार करने के कगार पर है. इस शेयर को 2,125 रुपये के करीब डिप्स पर खरीदा जा सकता है.

(लेखक आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी-टेक्निकल रिसर्च हैं)

Published - August 16, 2021, 01:20 IST