Share Market Tips: ये 7 शेयर आपको दे सकते हैं मोटा मुनाफा, जानिए क्या कह रही है ब्रोकरेज फर्म

Share Market Tips: स्‍टॉक मार्केट में चल रही रैली के बीच इन 7 शेयरों में आने वाले समय में 15 से 22 फीसदी की तेजी आ सकती है.

Share Market Tips, Stock Market Tips, Best Share, Best Stocks, Stock tips, Share market Investment tips, share tips, Best share to buy, Stocks to invest, Ashok Leyland, JB Chemicals, Cummins India, KNR Construction, Pnc Infratech, Ahluwalia Contracts, AIA Engineering

आपको इसके साथ और भी कारकों को जोड़ के समझना होगा. शेयर बाजार में एंट्री और एग्जिट के पहले इन कारकों को अनदेखा करना आपको महंगा भी पड़ सकता है

आपको इसके साथ और भी कारकों को जोड़ के समझना होगा. शेयर बाजार में एंट्री और एग्जिट के पहले इन कारकों को अनदेखा करना आपको महंगा भी पड़ सकता है

Share Market Tips: ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटो और केमिकल्स सेक्टर के चुनिंदा शेयरों में 15% से 22% तक की तेजी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज फर्म के द्वारा चुने गए शेयरों की लिस्ट में अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, पीएनसी इंफ्राटेक, अशोक लेलैंड और एआईए इंजीनियरिंग जैसे स्‍टॉक्‍स शामिल हैं. स्‍टॉक मार्केट में चल रही रैली के बीच आनंद राठी ने 7 शेयरों में खरीदारी करने की राय दी है, जो आपको अच्‍छा मुनाफा दिला सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन से हैं ये शेयर, जो आपकी अच्‍छी कमाई करा सकते हैं.

1. अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts), टारगेट प्राइस 441 रुपये, मार्केट प्राइस 370 रुपये, अप साइड 17%

कोविड महामारी के बावजूद कंपनी ने इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में अच्छे नतीजे पोस्ट किये है. इसकी लोन देने से पहले की आय (EBITDA) मार्जिन पिछली 7 तिमाहियों के बाद दोहरे अंकों में है. कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और सॉलिड रेवेन्यू फ्यूचर में कंपनी के और अच्छे परफॉर्मन्स की उम्मीद दिखा रहे हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्टॉक को होल्ड करने की सलाह है.

2. एआईए इंजीनियरिंग (AIA Engineering), टारगेट प्राइस 2,283 रुपये, मार्केट प्राइस 1,990 रुपये, अप साइड 15%

हायर रिलिजेशंस के चलते एआईए इंजीनियरिंग ने हायर रॉ मटेरियल और फ्रेट कॉस्ट पास-थ्रू के कारण बेहतर Q1 नतीजे पोस्ट किये हैं. हालांकि, सेल्स वॉल्यूम (60,318 टन) अनुमान से कम थी. मुख्य रूप से लोअर माइनिंग कनाडा को एक्सपोर्ट न होने के कारण से आई है. इसी के साथ ही कोरोना महामारी के कारण ट्रैवल पर लगी रोक से भी असर पड़ रहा है, जिससे ग्राहकों को जोड़ने और ऑर्डर बुकिंग में देरी हो रही है. लंबी अवधि के नजरिए से ब्रोकरेज को उम्मीद है कि एआईए इंजीनियरिंग को हाई-क्रोम ग्राइंडिंग मीडिया की लोअर पेनेट्रेशन, कंपनी के लार्ज ग्लोबल मार्केट शेयर और नेट-कैश बैलेंस शीट से फायदा होगा. ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का मानना है कि लांग टर्म में कंपनी अच्‍छा प्रदर्शन करेगी. ऐसे में उन्‍होंने निवेशकों को बाय ऑन डिप्स की सलाह दी है.

3. अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), टारगेट प्राइस 155 रुपये, मार्केट प्राइस 127 रुपये, अप साइड 22%

आनंद राठी फाइनेंशियल ईयर 2022 की दूसरी छमाही तक हायर टोनेज और मल्टी एक्सल वाहनों के लिए स्ट्रांग रिप्लेसमेंट डिमांड की उम्मीद कर रहे हैं. इससे ऑपरेटिंग लिवरेज मार्जिन बढ़ेगा. इसके अलावा, ई-कॉमर्स में आई उछाल के कारण एलसीवी वॉल्यूम में सुधार होगा. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वित्त वर्ष 2022 कंपनी के लिए अच्छा रहने की संभावना है.

4. जेबी केमिकल्स (JB Chemicals), टारगेट प्राइस 1,890 रुपये, मार्केट प्राइस 1,707 रुपये, अप साइड 11%

जेबी केमिकल्स को पहली तिमाही में 16% की सेल ग्रोथ देखने को मिली, जिसमे से 39.7% की हिस्सेदारी भारत की थी, जबकि एक्सपोर्ट 1% फिसल गया है. वहीं ग्रॉस मार्जिन 64.3% बना रहा था. प्रमोशनल कॉस्ट नोर्मलिसातिओं और हायर फ्रेट कॉस्ट के चलते एबिटा मार्जिन 275 बेसिस प्‍वाइंट घटकर 27% हो गया है. कंपनी उत्पादों को लॉन्च करके और एक्सपोर्ट में अपने मौजूदा प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर भारत में अच्छा रेवेन्‍यु बना रही है. इसने हाल ही में एक ईएसओपी जारी किया है, जिसके परिणामस्वरूप एनुअल नॉन कॅश एक्सपेंस 500 से 600 मिलियन होने की संभावना है. भारत में स्ट्रांग ट्रांजेक्शन के कारण आनंद राठी कंपनी का एअर्निंग पर शेयर फाइनेंसियल ईयर 2022 और 2023 में क्रमशः 5.1% और 5.6% की वृद्धि का अनुमान लगा रहे है.

5. कमिंस इंडिया (Cummins India), टारगेट प्राइस 1,045 रुपये, मार्केट प्राइस 1,017 रुपये, अप साइड 3%

मैनेजमेंट के मुताबिक, सरकार के इंफ़्रा को बढ़ावा देने, मांग में कमी और आर्थिक सुधार के कारण डोमेस्टिक मार्केट के अच्छे रहने की संभावना है. इसी के साथ ही कई एक्सपोर्ट क्षेत्रों में भी तेजी देखी गई. प्रबंधन का लक्ष्य उच्च कीमतों पर बेहतर उत्पादों, ग्रेटर ऑपरेटिंग लिवरेज और स्थानीयकरण द्वारा बढ़ाया गया एबिटा मार्जिन हर साल 100 बेसिस पॉइंट से एक्सपेंड करना है. फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए मजबूत मांग को ध्यान में रखते हुए, ब्रोकरेज का मानना ​​​​है कि आगे फिर से रेटिंग संभव है.

6. केएनआर कंस्ट्रक्शन (KNR Construction), टारगेट प्राइस 309 रुपये, मार्केट प्राइस 302 रुपये, अप साइड 2%

फाइनेंशियल ईयर 2021 में कोरोना की पहली लहर से निपटने के बाद दूसरी लहर के लिए केएनआर कंस्ट्रक्शन तैयार था, इसलिए दूसरी लहर का इम्पैक्ट कंपनी पर इतना नहीं पड़ता दिखा, इसका अनुमान कंपनी के तिमाही नतीजों से लगाया जा सकता है. कंपनी के फाइनेंसियल ईयर 2022 की पहली तिमाही के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं.आनंद राठी का मानना है क्योकि अब कोरोना पहले काफी कम हो गया है. ऐसे में इसका फायदा कंपनी को मिलेगा ऐसे में इस स्टॉक में 2 से 4 % की तेज़ी इस हफ्ते देखने को मिल सकती है.

7. पीएनसी इंफ्राटेक (Pnc Infratech), टारगेट प्राइस 360 रुपये, मार्केट प्राइस 305 रुपये, अप साइड 17%

ब्रोकरेज फर्म की मानें तो छह महीने के लिए कोई ऑर्डर नहीं होने के बावजूद पीएनसी की मौजूदा ऑर्डर बुक फाइनेंशियल ईयर 2022 के रेवेनुए ग्रोथ गाइडेंस देने और फाइनेंशियल ईयर 2023 के एक बड़े हिस्से के लिए विकास को बनाए रखने के लिए अच्छी लगती है. हेल्‍दी बिड प्रॉस्पेक्ट्स और लैस कॉम्‍प्‍टीशन के चलते कंपनी के अपने सेगमेंट में अच्छा करने की उम्मीद है. कंपनी की बैलेंस शीट भी काफी मजबूत है. अधिक मार्जिन और नॉन-रोड ऑर्डर पर उभरती स्पष्टता पर, ब्रोकरेज ने लक्ष्य मूल्य को बढ़ाकर 360 रुपये (पहले 323 रुपये था) कर दिया है.

Published - August 18, 2021, 11:56 IST