Share Market Tips: IRCTC का शेयर ने बुधवार को कारोबार सत्र में ताजा रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया है. लिस्टिंग के सिर्फ दो सालों के अंदर कंपनी 100 सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली BSE लिस्टेड कंपनियों में शामिल हो गई है. इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 50 हजार करोड़ रुपए के स्तर को पार कर चुका है. 14 अक्टूबर 2019 से लेकर अब तक इस स्टॉक की कीमत में 10 गुना का इजाफा हुआ है. बुधवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 3425 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह शेयर शुरुआत में 320 रुपए का था. बीते 18 महीनों में ये सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला PSU स्टॉक साबित हुआ है.
IRCTC, एक मिनी रत्न पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइज है, जो रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत आती है. IRCTC भारतीय रेलवे (आईआर) द्वारा अधिकृत एकमात्र इकाई है, जो भारत में ट्रेनों और स्टेशनों में पैकेज्ड पेयजल, खानपान की सेवाओं के साथ-साथ ऑनलाइन रेलवे टिकट प्रदान करती हैं. 30 जून 2021 तक, भारत सरकार के पास कंपनी में 67.4% हिस्सेदारी थी.
स्टॉक स्प्लिट
कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के 10 रुपए के फेस वैल्यू के एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू के पांच इक्विटी शेयरों में बदलने का प्रस्ताव मंत्रालय को अनुमोदन के लिए भेजा है. इसके लिए रेलवे, शेयरधारकों और अन्य अप्रूवल्स की आवश्यकता हो सकती है. राज्य द्वारा संचालित ऑनलाइन पोर्टल और कैटरिंग ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 82.52 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है, जबकि बीते साल इसी अवधि के दौरान 24.60 करोड़ रुपए का नुकसान दर्ज किया गया था.
हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर 20% की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 103.78 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. जबकि तिमाही दर तिमाही के आधार पर राजस्व Q4FY22 में रिपोर्ट किए गए 338.79 करोड़ रुपए से 28% कम हो गया है.
क्या है दृष्टिकोण
IRCTC के पास अभी भी बहुत विस्तार बाकी है, क्योंकि ऑनलाइन टिकट बुकिंग लगभग कोरोना से पहले के स्तर पर पहुंच चुकी है. इसके अलावा IRCTC धार्मिक पर्यटन में अच्छा काम कर रहा है और जल्द ही नई विशेष ट्रेनों और पैकेजों की घोषणा करने वाला है. इसके अलावा कंपनी मार्केटिंग और बुकिंग उद्देश्यों के लिए IRCTC प्लेटफॉर्म पर क्रूज ऑपरेटरों के साथ भी बातचीत कर रही है. इसके अलावा, कंपनी लेह, लद्दाख, तवांग और अन्य क्षेत्रों में बाइक की सवारी के लिए नए पर्यटन पैकेज लाने पर भी विचार कर रही है.
IRCTC पर कमेंट करते हुए स्वास्तिक इनवेस्टमेंट के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीणा का कहना है कि “IRCTC पर मूमेंटम इस वक्त बुलिश है. रीओपनिंग थीम को रफ्तार मिल रहा, है जबकि शेयर विभाजन की खबर टेलविंड है. रेलवे का एसेट्स मॉनेटाइजेशन प्लान इसकी रि-रेटिंग के लिए एक और ट्रिगर है. तेजी की यह रफ्तार जारी रह सकती है.”
(डिस्क्लेमर: इस खबर में सिफारिशें संबंधित शोध और ब्रोकरेज फर्मों द्वारा बताई गईं हैं. Money9 और मैनेजमेंट किसी भी निवेश सलाह के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं उठाता है. निवेश करने से पहले कृपया अपने निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें)