Share Market: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले और शुरुआती कारोबार में भी अच्छी-खासी तेजी देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को 175 अंक की बढ़त लेकर 53,125.97 पर खुला. मंगलवार दोपहर दो बजकर 2 मिनट पर सेंसेक्स 1.13 फीसद या 600.32 अंक की उछाल के साथ 53,550.95 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, निफ्टी इस समय 1.01 फीसद या 160.90 अंक की बढ़त के साथ 16,046 अंक पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर यह 0.59 फीसद या 328.68 अंक की तेजी के साथ 53,279.31 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और 6 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाइटन, एशियन पेंट, भारती एयरटेल, सनफार्मा और टीसीएस में देखने को मिली. वहीं, टाटा स्टील, एससीएल टेक, बजाज-ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में उछाल के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर निफ्टी 0.54 फीसद या 86.35 अंक की तेजी के साथ 15,971.50 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 15,951.55 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर, 14 शेयर लाल निशान पर और 2 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करते दिखे.
निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाइटन, एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, सनफार्मा और ब्रिटानिया में देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रेसिम, टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयर में दिखाई दी.
ग्लोबल मार्केट का हाल
मंगलवार सुबह जापान का प्रमुख सूचकांक निक्की (Nikkei 225) 0.61 फीसद या 170.02 अंक की गिरावट के साथ 27,618 पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 0.33 फीसद या 25.10 अंक की गिरावट के साथ 7,466.30 पर, चीन का संघाई 0.19 फीसद या 6.10 अंक की गिरावट के साथ 3,457.89 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 26,152 पर ट्रेड करता दिखा.