Share Market: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सपाट खुला बाजार, जानिए किन शेयरों में है सबसे अधिक हलचल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया.

SEBI releases swing pricing system for the benefit of investors

स्विंग प्राइसिंग से फंड के नेट एसेट वैल्यू को एडजस्ट करना आसान हो जाएगा.

स्विंग प्राइसिंग से फंड के नेट एसेट वैल्यू को एडजस्ट करना आसान हो जाएगा.

Share Market Open: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सपाट खुले हैं और शुरुआती कारोबार में भी ज्यादा बढ़ा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को मात्र 10 अंक की बढ़त लेकर 52,985.26 पर खुला. सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर यह 0.07 फीसद या 34.66 अंक की गिरावट के साथ 52,941.14 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधित तेजी टाइटन, आईटीसी, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस के शेयरों में दिखाई दी. वहीं, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सबसे अधिक गिरावट दिखाई दी.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर निफ्टी मात्र 0.11 फीसद या 16.85 अंक की गिरावट के साथ 15,839.20 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 15,849.30 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दिविस लैबोरेटरीज लिमिटेड, टाइटन और टाटा कंज्यूमर में देखने को मिली और सबसे अधिक गिरावट जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई और एक्सिस बैंक में दिखाई दी.

ग्लोबल मार्केट का हाल

सोमवार सुबह जापान का प्रमुख सूचकांक निक्की (Nikkei) 1.10 फीसद या 291 अंक की बढ़त के साथ 27,835 पर ट्रेड करतार दिखा. वहीं, S&P/ASX 200 0.2 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 7,391.50 पर, चीन का संघाई 2.18 फीसद की गिरावट के साथ 3,473.13 पर और हांगकांग का हैंगसेंग 2.72 फीसद की गिरावट के साथ 26,542.50 पर ट्रेड करता दिखा. वैश्विक बाजार 28 जुलाई को होने वाली फेड की मीटिंग का इंतजार कर रहे हैं.

Published - July 26, 2021, 10:04 IST