Stock Market: लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी, RIL में दिखी सबसे अधिक कमजोरी

Closing Bell: BSE का सेंसेक्स 127 अंक या 0.22 प्रतिशत टूटकर 58,177.6 पर बंद हुआ. उधर, NSE का निफ्टी 14 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर 17,355.3 के स्तर पर रहा

share market closes in red on monday, reliance biggest loser, coal india top gainer

निफ्टी पर सपाट बाजार के बीच सबसे अधिक निफ्टी बैंक में गिरावट देखने को मिली. यह 0.5 प्रतिशत या 211 अंक टूटकर  36471.8 के स्तर पर बंद हुआ

निफ्टी पर सपाट बाजार के बीच सबसे अधिक निफ्टी बैंक में गिरावट देखने को मिली. यह 0.5 प्रतिशत या 211 अंक टूटकर  36471.8 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को लाल निशान में बंद हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और HDFC बैंक जैसे बड़े शेयरों के खराब प्रदर्शन के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिली. वहीं टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, TCS और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहे.

BSE का सेंसेक्स 127 अंक या 0.22 प्रतिशत टूटकर 58,177.6 पर बंद हुआ. उधर, NSE का निफ्टी 14 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर 17,355.3 के स्तर पर रहा. इस बीच मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन दर्ज किया. इनके सेक्टोरल इंडेक्स लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुए.

BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.32 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ रहा.

निफ्टी बैंक का सबसे खराब प्रदर्शन

निफ्टी पर सपाट बाजार के बीच सबसे अधिक निफ्टी बैंक में गिरावट देखने को मिली. यह 0.5 प्रतिशत या 211 अंक टूटकर  36471.8 के स्तर पर बंद हुआ. ICICI बैंक और HDFC बैंक के खराब प्रदर्शन के चलते सेक्टर में नर्मी का माहौल रहा.

निफ्टी50 के 50 स्टॉक्स में से 30 बढ़त और 20 गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे अधिक मजबूती के साथ खुलने वाला कोल इंडिया करीब चार प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके बाद हिंडाल्को (तीन प्रतिशत से अधिक), कोटक बैंक (1.5 फीसदी से अधिक), टाटा स्टील (1.5 पर्सेंट से ज्यादा) और BPCL (1.5 प्रतिशत से ऊपर) टॉप गेनर रहे.

बड़े शेयरों की गिरावट

उधर, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सूचकांकों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया. यह दो प्रतिशत से ज्यादा टूटकर सबसे खराब प्रदर्शन वाला सबसे अधिक कमजोरी के साथ बंद होने वाला शेयर रहा. इसी तरह ICICI बैंक, SBI लाइफ, HUL, अडानी पोर्ट्स, HDFC बैंक्स, आयशर मोटर्स और M&M 0.5-2 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे कमजोर प्रदर्शन वाले स्टॉक रहे.

बैंकिंग, फाइनेंशियल और FMCG स्टॉक्स को छोड़कर लगभग सभी अन्य सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी मेटल सबसे अधिक करीब 1.5 फीसदी चढ़ा. IT इंडेक्स में एक प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.

Published - September 13, 2021, 04:51 IST