Share Market: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, पेटीएम में लगा लोअर सर्किट

कमजोर लिस्टिंग के बाद लगातार पेटीएम के शेयर में गिरावट देखने को मिली और बाजार बंद होने से पहले इसमें लोअर सर्किट लग गया.

Share Market, Nifty, Paytm, Paytm share price, Stock market

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी गुरुवार को एसबीआई, आईओसी, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड और रिलायंस में दर्ज हुई. PC: Pexels

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी गुरुवार को एसबीआई, आईओसी, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड और रिलायंस में दर्ज हुई. PC: Pexels

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.62 फीसद या 372.32 अंक की गिरावट के साथ 59,636.01 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज मामूली गिरावट के साथ 59,968.75 अंक पर खुला था. कारोबारी सत्र में यह अधिकतम 60,177.52 अंक तक और न्यूनतम 59,376.50 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक तेजी एसबीआई, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक में देखने को मिली. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक में गिरावट दर्ज हुई.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज गुरुवार को 0.75 फीसद या 133.85 अंक गिरावट के साथ 17,764.80 अंक पर बंद हुआ. यह आज 17,890.55 अंक पर खुला था. कारोबारी सत्र में अधिकतम 17,945.60 अंक तक और न्यूनतम 17,688.50 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर और 43 शेयर लाल निशान पर थे.

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी गुरुवार को एसबीआई, आईओसी, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड और रिलायंस में दर्ज हुई, वहीं, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और लार्सन एंड टूब्रो में सबसे अधिक गिरावट दर्ज हुई.

लोअर सर्किट पर बंद हुआ पेटीएम का शेयर

पेटीएम का शेयर गुरुवार को डिस्काउंट के साथ 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ. कमजोर लिस्टिंग के बाद लगातार पेटीएम के शेयर में गिरावट देखने को मिली और बाजार बंद होने से पहले इसमें लोअर सर्किट लग गया. पेटीएम का शेयर बीएसई पर 19.99 फीसद या 390.85 रुपये की गिरावट के साथ 1564.15 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह पेटीएम के आईपीओ में पैसा लगाने वालों को अब तक 27.25 फीसद का नुकसान हो चुका है.

Published - November 18, 2021, 04:01 IST