भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता सप्ताह ऐतिहासिक रहा. BSE सेंसेक्स (Sensex) ने पहली बार 60,000 का स्तर पार किया. वहीं, निफ्टी (Nifty) के लिए 17,300 मजबूत सपोर्ट लेवल रहा. NSE का सूचकांक अच्छी रिकवरी के साथ 17,950 तक पहुंच गया. कुल मिलाकर, 50 शेयरों वाले इस इंडेक्स में पिछले हफ्ते 1.5 प्रतिशत की मजबूती दिखी.
निफ्टी अब 18,000 के स्तर के बेहद करीब है. प्राइस एक्शन से संकेत मिलते हैं कि इसमें तेजी बनी रह सकती है. हालांकि, सूचकांक अगर 17,600 के स्तर से नीचे गया तो इसकी बढ़त थम सकती है. वहीं, 18,000 का स्तर पार करने का मतलब होगा कि यह 18,200 तक रैली कर सकता है.
तेजी की उम्मीदों के बावजूद हम निवेशकों को जोखिम से बचते हुए लॉन्ग-टर्म के हिसाब से निवेश करने की सलाह देते हैं. ऐसा इसलिए कि इस स्टेज पर आकर हल्का भी करेक्शन हुआ तो तेजी से बिकवाली देखने को मिल सकती है.
बीते हफ्ते में निफ्टी बैंक के प्रदर्शन की बात करें तो शुरुआती दिनों में यह बढ़त दर्ज करने में असफल रहा. यह टूटकर 36,500 पर आ गया. बाद में कुछ रिकवरी के साथ 38,000 के स्तर के लगभग रहा. हालांकि, हमारा मानना है कि जब तक निफ्टी बैंक 36,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, तब तक इसके 40,000 के न्यू हाई तक रैली करने की संभावना बनी रहेगी.
निफ्टी बैंक सुबह करीब 10.50 पर 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 38191 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 0.10 प्रतिशत गिरकर 17,835 पर दिखा.
HDFC Bank | खरीदें | स्टॉप लॉस : 1,530 रुपये | टार्गेट प्राइस : 1,720 रुपये
स्टॉक के अभी लाइफटाइम हाई पर स्पष्टता हासिल करना बाकी है. प्राइस एक्शन से संकेत मिल रहा है कि HDFC बैंक आने वाले हफ्तों में रफ्तार पकड़ सकता है. ऐसे में इसमें निवेश किया जा सकता है.
PVR | खरीदें | स्टॉप लॉस : 1,400 रुपये | टार्गेट प्राइस : 1,650 रुपये
स्टॉक ने रेंज ब्रेकआउट कर के 1470 के स्तर से ऊपर उठने के बाद से 1600 तक का सफर तय किया है. इसने फिर से ब्रेकआउट लेवल को टेस्ट किया है. ट्रेडर्स इसमें निवेश कर सकते हैं.
(लेखक आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के AVP-टेक्निकल रिसर्च हैं. ये उनके निजी विचार हैं)