सेंसेक्स 397 अंक चढ़ा, शेयर बाजारों में थमा गिरावट का सिलसिला

सेंसेक्स में तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. यह 31 मई के बाद सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है.

  • pti
  • Updated Date - July 13, 2021, 06:42 IST
Sensex may soon touch a big figure of 66,666, investors will become rich

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच बेहतर आर्थिक आंकड़ों से मंगलवार को सेंसेक्स 397 अंक चढ़ गया. यह सेंसेक्स का करीब छह सप्ताह का सबसे अच्छा सत्र रहा. वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 397.04 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,769.73 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सेंसेक्स में तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया. यह 31 मई के बाद सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.75 अंक या 0.76 प्रतिशत के लाभ से 15,800 अंक के पार 15,812.35 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक 2.83 प्रतिशत चढ़ गया. एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, डॉ. रेड्डीज, मारुति और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 लाभ में रहे, जबकि नौ में नुकसान रहा. बीएसई मिडकैप और स्मालकैप 0.46 प्रतिशत तक चढ़ गए. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अनुकूल आर्थिक नतीजों तथा एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजारों में तेजी आई.’’

उन्होंने कहा कि जून की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति हालांकि रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर है लेकिन यह 6.30 प्रतिशत से घटकर 6.26 प्रतिशत पर आ गई है. इसके अलावा मई का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) सालाना आधार पर अनुकूल आधार प्रभाव की वजह से 29.3 प्रतिशत बढ़ा है.

चीन के उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों के बाद एशियाई बाजारों में तेजी रही. चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की लाभ में रहे.

दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 74.49 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

Published - July 13, 2021, 06:12 IST