शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,800 के पार

सेंसेक्स में पावरग्रिड में सबसे ज्यादा तेजी है. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, ONGC, HCL टेक, सन फार्मा, इंफोसिस और HDFC में भी उछाल है

book value, market value, price to book value, stock market, equity, PB ratio

ग्लोबल इकोनॉमी फिर से धीरे-धीरे खुलने के साथ ही स्थिति उलट हो जाएगी. हालांकि, इस बात का रिस्क बढ़ रहा है

ग्लोबल इकोनॉमी फिर से धीरे-धीरे खुलने के साथ ही स्थिति उलट हो जाएगी. हालांकि, इस बात का रिस्क बढ़ रहा है

Stock Market: वैश्विक इक्विटी बाजारों में सकारात्मक रुझानों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), इंफोसिस (Infosys) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक की बढ़त के साथ 52,578.07 के स्तर पर पहुंच गया.

बाद में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 241.05 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 52,541.52 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी (Nifty) 72 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 15,809.75 पर पहुंच गया.

इन शेयरों में एक्शन

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में हुई. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), ओएनजीसी (ONGC), एचसीएल टेक (HCL Tech), सन फार्मा, इंफोसिस और एचडीएफसी (HDFC) में भी बढ़त रही.

दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, टाइटन और टेक महिंद्रा लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

मजबूती का दौर जारी

पिछले सत्र में सेंसेक्स 358.83 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 52,300.47 पर और निफ्टी 102.40 अंक या 0.65 प्रतिशत चढ़कर 15,737.75 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,329.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 72.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Published - June 11, 2021, 10:29 IST