शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी नए हाई पर पहुंचे

शुक्रवार को बाजार उच्च स्तर पर खुले और इंट्रा-डे सौदों में एक नया रिकॉर्ड बना. सेंसेक्स 115 अंक या 0.22% बढ़कर 53,274 के नए शिखर पर पहुंच गया था.

stock markets, bse sensex, nifty, bse smallcap, bse midcap

जीएमएम पीफॉडलर के शेयर 5.61% गिरकर 4400 रुपये के स्‍तर पर आ गए हैं

जीएमएम पीफॉडलर के शेयर 5.61% गिरकर 4400 रुपये के स्‍तर पर आ गए हैं

वैश्विक संकेतों को नजरअंदाज करते हुए बेंचमार्क घरेलू इक्विटी सूचकांक शुक्रवार को उच्च स्तर पर खुले और इंट्रा-डे सौदों में एक नया रिकॉर्ड बना. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115 अंक या 0.22% बढ़कर 53,274 के नए शिखर पर पहुंचकर 53,290 के नए शिखर पर पहुंच गया, इसी तरह निफ्टी 50 ने 15,962 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ और यह 15,950 पर 26 अंक या 0.21% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, “वैश्विक बुल रन, केंद्रीय बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई गई लिक्विडिटी और नए खुदरा निवेशकों की बड़ी संख्या से बाजार में तेजी का दौर बना हुआ है.”

उन्होंने कहा, “जब ब्याज दरें बढ़ेंगी तब इक्विटी बाजार में तेज गिरावट होगी. चूंकि हम नहीं जानते कि यह कब होने वाला है, इसलिए फिलहाल मार्केट में पार्टी चल रही है. पार्टी का लुत्फ उठाते हुए निवेशकों को भी संयम बरतना चाहिए. ऐसे मिड-स्मॉल-कैप का पीछा न करें जो बबल क्षेत्र में हैं. निफ्टी 13.89% YTD ऊपर है, मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स क्रमशः 33.16% और 45.79% YTD ऊपर हैं.

सेंसेक्स में सेक्टरों में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.94%, निफ्टी मेटल 0.35% और निफ्टी एफएमसीजी 0.23% ऊपर था. वहीं निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.22% की गिरावट आई, जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.17% और निफ्टी ऑटो 0.01% की मामूली गिरावट के साथ खुले.

बीएसई मिडकैप के 0.11% पर 23,022 पर कारोबार कर रहा था. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 26,492 के नए जीवन स्तर पर पहुंच गया और 26,482 पर 0.45% की बढ़त पर चल रहा था.

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, डेन नेटवर्क्स, जीएनए एक्सल्स, जस्ट डायल, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, मैक्सिमा सिस्टम्स, स्टारलॉग एंटरप्राइजेज और विसागर पॉलीटेक्स आज तिमाही आय जारी करेंगे.

वैश्विक बाजारों में विदेशी, एशियाई शेयरों में शुक्रवार को मिला-जुला कारोबार हो रहा है क्योंकि आर्थिक विकास के दृष्टिकोण को लेकर चिंताएं सामने आई हैं. निवेशक बैंक ऑफ जापान के मौद्रिक नीति वक्तव्य का इंतजार कर रहे हैं. ऊर्जा और प्रौद्योगिकी शेयरों में गिरावट के कारण अमेरिकी शेयर सूचकांक गुरुवार को गिर गए. फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय बैंक अपनी अनुकूल मौद्रिक नीतियों को बदलने से पहले आर्थिक सुधार का मूल्यांकन करना जारी रखेगा.

फेड अध्यक्ष ने कांग्रेस के समक्ष गवाही के दूसरे दिन सीनेट बैंकिंग पैनल के समक्ष बात की. इस बीच, पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) 2021 के बाकी हिस्सों में विश्व तेल की मांग में एक मजबूत सुधार के लिए अपने पूर्वानुमान पर अड़ा रहा और भविष्यवाणी की कि तेल का उपयोग 2022 में पूर्व-महामारी दरों के समान होगा, जो चीन में विकास के कारण होगा.

Published - July 16, 2021, 11:01 IST