शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17,350 के पार

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे और उन्होंने मंगलवार को 2,584.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

stock market, nifty, sensex, monsoon, bond yield, company results

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के नतीजे से पहले सेंसक्स इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी के साथ बुधवार को शुरुआती कारोबार में 700 अंक से अधिक चढ़ा. विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका के शीर्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एंटनी फौसी की कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के डेल्टा स्वरूप की तुलना में अधिक गंभीर होने की संभावना ना होने संबंधी टिप्पणी के बाद नये स्वरूप के आर्थिक असर को लेकर बाजार (Stock Market) की चिंता दूर हुई है.

बुधवार को शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 729.05 अंक या 1.26 प्रतिशत बढ़कर 58,362.70 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 202.15 अंक या 1.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,378.85 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी.

दूसरी ओर, प्रमुख कंपनियों में केवल एनटीपीसी के शेयर घाटे में चल रहे थे. पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 886.51 अंक या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 57,633.65 पर और निफ्टी 264.45 अंक या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 17,176.70 पर बंद हुआ था.

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे और उन्होंने मंगलवार को 2,584.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, सियोल और टोक्यो मध्य सत्र सौदों में काफी लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग घाटे में चल रहा था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत गिरकर 75.12 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

Published - December 8, 2021, 11:22 IST