Stock Market News: शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी मार्केट तेजी के साथ बंद हुआ है. बेंचमार्क सेंसेक्स 257 पॉइंट चढ़कर बंद हुआ है. HDFC बैंक, HDFC लिमिटेड, ITC और भारती एयरटेल की अगुवाई में मार्केट में तेजी आई है. ग्लोबल मार्केट्स में बने तेजी के रुझान के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी का सिलसिला जारी है.
30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 256.71 अंक या 0.52 फीसदी चढ़कर 49,206.47 अंक पर बंद हुआ है. इसी तरह से NSE निफ्टी 98.35 अंक या 0.67 फीसदी चढ़कर 14,823.15 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स में HDFC सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर रहा है. इसमें 2 फीसदी का उछाल आया है. इसके अलावा, बजाज फिनसर्व, M&M, NTPC, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और ONCG में भी तेजी आई है.
दूसरी ओर, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और कोटक बैंक गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे हैं.
रिलायंस सिक्योरिटीज के हेड स्ट्रैटेजी बिनोद मोदी ने कहा, “अनुकूल वैश्विक संकेतों और फाइनेंशियल्स और मेटल्स शेयरों को लेकर मजबूत सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन भी तेजी का दौर रहा है.”
सरकारी बैंकों को छोड़कर ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स चढ़कर बंद हुए. 2020-21 के चौथे क्वॉर्टर में मेटल कंपनियों के मजबूत परफॉर्मेंस के चलते मेटल्स स्टॉक्स फोकस में बने हुए हैं.
साथ ही आने वाली तिमाहियों में भी इन कंपनियों की कमाई अच्छी रहने की उम्मीद है.
एशिया में शांघाई और हांगकांग गिरावट में रहे, जबकि टोक्यो और सियोल चढ़कर बंद हुए.
यूरोप के स्टॉक एक्सचेंज भी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.
दूसरी ओर, इंटरनेशनल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी गिरकर 67.92 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.
ये भी पढ़ें : Indian Railways ने 30 जून तक के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट