Stock Market: मजबूत शुरुआत के बाद बेंचमार्क इंडेक्स ने दोपहर के सेशन में उछाल कायम रखा और गुरुवार के सेशन में बैंकिंग, फाइनेंशियल, एनर्जी, हेल्थकेयर और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल रहा. ब्लूचिप शेयर जैसे बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा में भी अच्छी खरीदारी रही. निवेशकों की ओर से सेंटीमेंट भी मजबूत रहे हैं क्योंकि वित्त मंत्रालय ने 17 राज्यों को रेवेन्यू घाटे की भरपाई के लिए 9,871 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी की है.
सेंसेक्स 358 अंक (0.69 फीसदी) के उछाल के साथ 52,300 पर बंद हुआ और निफ्टी 50 इंडेक्स 102 पॉइंट यानी 0.65 फीसदी चढ़कर 15,737 पर टिका है.
आज के सेशन पर एल के पी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा, “वीकली एक्सपायरी के दिन बुल्स मजबूत नजर आए और ये देखकर कॉन्फिडेंस बढ़ रहा है कि ब्रॉडर मार्केट में कुछ खास सेक्टर्स में खरीदारी रही है. बजाज ट्विन्स ने इंडेक्स में जोश भरने का काम किया, स्मॉल और मिडकैप की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. ये खरीदारी इस चिंता के बावजूद है कि कुछ चुनिंदा सेगमेंट में वैल्यूएशन ऊंचे हैं.”
बजाज फाइनेंस 7.5 फीसदी की मजबूती लेकर सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर साबित हुआ जबकि बजाज फिनसर्व 3.87 फीसदी के उछाल के साथ दूसरे नंबर पर रहा. SBI में 2.62 फीसदी की मजबूती रही, इंडसइंड बैंक 2.15 फीसदी चढ़ा और ITC 1.43 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर्स में शामिल रहा.
वहीं, बजाज ऑटो 0.91 फीसदी की कमजोरी के साथ आज सेंसेक्स में सबसे ज्यादा पिटने वाला शेयर रहा. पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमें भी आज के फिसड्डियों में शामिल रहे.
निफ्टी ऑटो को छोड़कर, जो 0.11 फीसदी नीचे बंद हुआ, अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में आज हरियाली रही. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3.34 फीसदी चढ़ा और निफ्टी PSU बैंक 2.4 फीसदी मजबूत हुआ. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस भी 1.21 फीसदी चढ़ा और निफ्टी मेटल इंडेक्स में भी 1.07 फीसदी का उछाल देखा गया. निफ्टी बैंक और निफ्टी IT इंडेक्स 0.95 फीसदी मजबूत हुए हैं. निफ्टी FMCG इंडेक्स भी 0.4 फीसदी चढ़ा है.
ब्रॉडर मार्केट में आउटपरफॉर्मेंस जारी रहा जहां बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.26 फीसदी और 1.73 फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए.
एक्सचेंज के 1,523 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 439 में दबाव दिखा. वहीं, 294 गुरुवार के सेशन में सपाट रहे.