शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली. सुबह से ही बाजार लाल निशान पर रहे. ग्लोबल मार्केट में नकारात्मक रुख के बीच भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए. इस दौरान सेंसेक्स में 354 अंक या 0.68% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं निफ्टी 50 भी 120 अंक या 0.76% गिरकर 15,632 के स्तर पर बंद हुआ है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक, कोरोना के नए केस तेजी से आने और आर्थिक विकास के आंकड़ों में गिरावट के कारण वैश्विक बाजारों में बिकवाली देखने को मिली.
वहीं कच्चे तेल की कीमत में तेज गिरावट चिंता वाले हैं. प्रीमियम मूल्यांकन, आगामी एफओएमसी बैठक और विदेशी निवेशकों द्वारा बिक्री से कमजोरियों ने भारतीय बाजार को उजागर कर दिया है. हालांकि, पश्चिमी बाजारों ने बिकवाली से उबरने का प्रयास किया, जिससे बीच में घरेलू बाजार को कुछ राहत मिली, लेकिन बिकवाली जारी रही.
निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मेटल इंडेक्स में आज के कारोबार में सबसे ज्यादा 2.3% की गिरावट आई. जबकि निफ्टी बैंक और निफ्टी फार्मा 1.30-1.90% के दायरे में फिसले और निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.86% नीचे था. जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.04% की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.
वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.28% फिसलकर 22,700 पर आ गया, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.44% की गिरावट के साथ 26.001 पर बंद हुआ.