Share market: 209 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ Sensex, आईटी शेयर उछले, मेटल शेयर फिसले

Share market: बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर थे.

Closing Bell, Nifty, Sensex, Share market, Stock Market

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त टाटा कंज्यूमर, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचयूएल और नेस्ले इंडिया में दर्ज हुई. PC: Pexels

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त टाटा कंज्यूमर, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचयूएल और नेस्ले इंडिया में दर्ज हुई. PC: Pexels

Stock market today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को 0.38 फीसद या 209.69 अंक की बढ़त के साथ 55,792.27 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 55,565.64 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 55,854.88 अंक तक और न्यूनतम 55,386.49 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक बढ़त टेक महिंद्रा, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, एचयूएल और टाइटन में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) मंगलवार को सपाट बंद हुआ. निफ्टी 0.12 फीसद या 19.50 अंक की मामूली गिरावट के साथ 16,543.55 अंक पर बंद हुआ. यह 16,545.25 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,591.40 अंक तक और न्यूनतम 16,516.60 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर, 23 शेयर लाल निशान पर और एक शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा.

Nifty के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त टाटा कंज्यूमर, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचयूएल और नेस्ले इंडिया में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और यूपीएल में दर्ज हुई.

Published - August 17, 2021, 04:37 IST