शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले. वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुझान के बावजूद घरेलू सूचकांकों में बढ़त देखने को मिली. BSE का सेंसेक्स 61,499.70 के स्तर पर खुला. करीब 9.15 पर यह 168.05 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61518.31 पर ट्रेड कर रहा था. उधर, NSE का निफ्टी 18,295.85 पर खुला. यह 9.15 के लगभग 37.90 अंक या 0.21 फीसदी चढ़कर 18306.30 पर दिखा.
कुल शेयरों में से करीब 1399 में बढ़त देखने को मिली है. वहीं, 400 शेयरों में गिरावट रही और 76 में कोई बदलाव नहीं रहा.
BSE पर 166.20 अंक या 5.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ एशियन पेंट्स टॉप गेनर रहा. इसके बाद सनफार्मा, डॉ. रेड्डीज, L&T, TCS और स्टेट बैंक (SBI) का भी प्रदर्शन अच्छा रहा.
वहीं, 27.30 अंक या 3.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक्सिस बैंक सबसे खराब प्रदर्शन वाला स्टॉक रहा. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, अल्ट्रा टेक सीमेंट और ICICI बैंक भी कमजोर नजर आए.
NSE पर एशियन पेंट्स, सिप्ला, बजाज फिनसर्व, टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स और टाइटन कंपनी सबसे मजबूत प्रदर्शन वाले शेयर रहे.
उधर, निफ्टी बैंक 94.15 अंक या 0.23 प्रतिशत टूटकर 41,144.15 पर दिखा. सेक्टोरल इंडेक्स में PSU बैंक टॉप परफॉर्मर रहा. निफ्टी मेटल 24.20 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे खराब प्रदर्शन वाला सेक्टर दिखा.