Stock Market: सेंसेक्स 480 और निफ्टी 150 अंक की तेजी के साथ कर रहा कारोबार, इन शेयरों में है उछाल

Stock Market Opening Bell: शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

Nifty and Sensex reach new highs, gain amidst ups and downs

भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को उतार- चढ़ाव के बीच हल्के लाभ के साथ बंद हुए.

भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को उतार- चढ़ाव के बीच हल्के लाभ के साथ बंद हुए.

Stock Market: सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते भारतीय बाजार गुरुवार को अच्छी-खासी उछाल लेकर खुले हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 430 अंक की बढ़त लेकर 59,358.18 पर खुला. सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर यह 0.79 फीसद या 465.26 अंक की बढ़त के साथ 59,392.59 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 59,429.14 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और सिर्फ दो शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, लार्सन एंड टूब्रो और एचडीएफसी बैंक में देखने को मिली. वहीं, टाइटन और टीसीएस में अधिक गिरावट दिखाई दी.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती कारोबार में अच्छी-खासी तेजी के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर निफ्टी 0.8 फीसद या 139.70 अंक की तेजी के साथ 17,686.35 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. यह 17,670.85 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 17,693.15 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 शेयर हरे निशान पर और मात्र 1 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा.

निफ्टी के इन शेयरों में दिखा सबसे अधिक उछाल

निफ्टी (Nifty) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एसबीआई और टाटा स्टील में देखने को मिली. वहीं, टाइटन में गिरावट दिखाई दी.

सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर

शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में 4.38 फीसद दर्ज हुई.

Published - September 23, 2021, 09:57 IST