सेंसेक्स 410 और निफ्टी 100 अंक लुढ़का, इन शेयरों में आई गिरावट

Stock market Closing Bell: बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर थे.

Closing Bell, share market news, share market today, Stock Market, Vodafone Idea share, Zeel share

बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 32 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे. PC: Pexels

बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 32 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे. PC: Pexels

Stock market: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 0.68 फीसद या 410.28 अंक की गिरावट के साथ 59,667.60 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज बढ़त के साथ 60,285.89 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 60,288.44 अंक तक और न्यूनतम 59,045.53 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में मंगलवार को सबसे अधिक तेजी पावरग्रिड, एनटीपीसी, सनफार्मा, टाइटन, कोटक बैंक, डा रेड्डी और रिलायंस में दर्ज हुई. वहीं, गिरावट भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और इंफोसिस में दर्ज हुई.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) मंगलवार को 0.6 फीसद या 106.50 अंक की गिरावट के साथ 17,748.60 पर बंद हुआ. यह 17,906.45 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 17,912.85 अंक तक और न्यूनतम 17,576.10 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 32 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.

निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे अधिक हलचल

निफ्टी के शेयरों में मंगलवार को पावरग्रिड, कोल इंडिया, एनटीपीसी, सनफार्मा और आईओसी में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई. वहीं, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, डिविस लैब और बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई.

Published - September 28, 2021, 04:07 IST