बाजार नियामक सेबी (sebi-Securities and Exchange Board of India) ने गुरुवार को निवेश सलाहकारों को आगाह किया है कि वे डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) में निवेश करने से परहेज करें, क्योंकि ये यह एक अन-रेगुलेटेड प्रोडक्ट है. वहीं इससे पहले भी इस साल अगस्त की शुरुआत में स्टॉक एक्सचेंजों ने ब्रोकरों को डिजिटल गोल्ड में डील न करने की चेतावनी दी थी. डिजिटल गोल्ड उत्पाद इलेक्ट्रॉनिक रसीदें हैं जो निवेशकों द्वारा सोने में निवेश को साबित करती हैं यह वास्तविक सोना नहीं हैं.
ईटी की खबर के मुताबिक सेबी द्वारा दिये गए बयान में कहा गया है कि “इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स द्वारा डिजिटल गोल्ड में निवेश (एडवाइजरी, डिस्ट्रीब्यूशन और एग्जीक्यूशन सर्विसेस) समेत इस तरह की अनियमित गतिविधियों में शामिल होना सेबी एक्ट 1992 और सेबी के 2013 के नियम के खिलाफ है.” इन सब को देखते हुए सेबी ने निवेश सलाहकारों से ऐसी कोई भी अनियमित गतिविधियों से परहेज करने कि सलाह दी है. इसमें आगे कहा गया है कि इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स के किसी भी तरह की अन-रेगुलेटेड एक्टिविटी में शामिल होने पर नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
अगस्त में एक विज्ञप्ति के माध्यम से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE-National Stock Exchange of India Ltd) ने कहा था कि उसके कुछ सदस्य अपने ग्राहकों को डिजिटल सोना खरीदने और बेचने के लिए मंच प्रदान कर रहे थे. इससे पहले सेबी ने एक्सचेंजों को सूचित किया था कि डिजिटल गोल्ड में ट्रेडिंग की सुविधा देना कानूनों का उल्लंघन है. एनएसई ने अपने सदस्यों को ऐसी गतिविधियों से दूर रहने के लिए कहा था और यह भी कहा था जो सदस्य इस तरह के डिजिटल गोल्ड की बिक्री में लगे हुए थे उन्हें 10 सितंबर तक इसे बंद करना ही होगा.
नियमों की मानें तो एक्सचेंज की सभी सदस्यों को सिक्युरिटीज और कमोडिटी डेरीवेटिव्स के अलावा कोई और कारोबार नहीं करना चाहिए. अगर वे इस तरह का कोई कारोबार करते हैं या इसमें लिप्त पाए जाते हैं तो यह नियमों का उल्लंघन है और इसके चलते सख्त कार्रवाई हो सकती है. पेटीएम मनी ने 10 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था कि डिजिटल गोल्ड केवल पेटीएम एप पर उपलब्ध होगा न कि पेटीएम मनी पर. डिजिटल गोल्ड पेटीएम द्वारा लॉन्च किया गया एक उत्पाद है, जो स्टॉक ब्रोकर या निवेश सलाहकार नहीं है. जिसके कारण हमारी सेवाएं अप्रभावित रहेंगी और आप पेटीएम एप पर अपने डिजिटल गोल्ड को खरीदना, बेचना और ट्रैक करना जारी रख सकते हैं.
Digital Gold, NSE, Gold investment, Digital Gold investment, SEBI, National Stock Exchange, Stock Exchange, Securities and Exchange Board of India