SBI Q2 results: दूसरी तिमाही में एसबीआई के शुद्ध लाभ में आया 67% का उछाल

बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग लोन्स रेश्यो पहली तिमाही के 5.32 फीसद की तुलना में दूसरी तिमाही में सुधरकर 4.90 फीसद रहा.

SBI Q2 results, SBI earnings, SBI share price, SBI results, SBI stock, SBI stock update

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक में कुल जमा साल दर साल आधार पर 9.77 फीसद बढ़ी है.

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक में कुल जमा साल दर साल आधार पर 9.77 फीसद बढ़ी है.

SBI Q2 results: देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का अपना परिणाम जारी कर दिया है. बैंक ने 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में 7,626.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. बैंक के शुद्ध लाभ में साल दर साल आधार पर 66.7 फीसद की भारी वृद्धि दर्ज हुई है. एसबीआई की एसेट क्वालिटी भी दूसरी तिमाही में अच्छी रही. साथ ही एनपीए में भी सुधार हुआ है.

बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग लोन्स रेश्यो पहली तिमाही के 5.32 फीसद की तुलना में दूसरी तिमाही में सुधरकर 4.90 फीसद रहा. इसके अलावा बैंक का एनपीए रेश्यो भी दूसरी तिमाही में1.52 फीसद रहा. यह पहली तिमाही में 1.77 फीसद था.

वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में एसबीआई की शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 29 फीसद की उछाल के साथ 31,183.9 ककोड़ रुपये रही. साथ ही बैंक का घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) समीक्षाधीन तिमाही में सालाना आधार पर 16 आधार अंक की उछाल के साथ 3.50 फीसद रहा है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक में कुल जमा साल दर साल आधार पर 9.77 फीसद बढ़ी है.

बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर एसबीआई का शेयर 1.72 फीसद या 8.95 रुपये की बढ़त के साथ 530.65 पर बंद हुआ है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर 1.76 फीसद या 9.20 रुपये की बढ़त के साथ 530.90 पर बंद हुआ.

Published - November 3, 2021, 03:44 IST