KFC, Pizza Hut ऑपरेट करने वाली सैफायर फूड्स जल्‍द लाएगी IPO, जमा किए पेपर

Sapphire Foods IPO: देवयानी इंटरनेशनल के बाद एक और KFC, PIZZA HUT ऑपरेटर ने आईपीओ (IPO) के लिए सेबी के पास पेपर जमा किए हैं.

know these 9 important things about latent view ipo before investing

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

निवेशक न्यूनतम 76 शेयर और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. यानी, प्राइस बैंड के हाई एंड पर उन्हें कम से कम 14,972 रुपये बिड करने होंगे

Sapphire Foods IPO: केएफसी और पिज्जा हट आउटलेट के ऑपरेटर सैफायर फूड्स इंडिया (SFIL) ने IPO के लिए सेबी के पास शुरुआती कागजात (DRHP) दाखिल किए हैं. Sapphire Foods के आईपीओ के तहत 1,75,69,941 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है. QSR मैनेजमेंट ट्रस्ट ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 8.50 लाख शेयर बेचेगी. वहीं सैफायर फूड्स मॉरीशस लिमिटेड 55.69 लाख शेयर बेचेगी. WWD रूबी लिमिटेड 48.46 लाख शेयर बेचेगी. इसके अलावा एक अन्य स्टेकहोल्डर कंपनी अपने 39.62 लाख शेयर बेचेगी.

कंपनी के इक्विटी शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे

ऑफर में एलिजिबल एम्प्लाइज के लिए आरक्षण शामिल है, जो पोस्ट-ऑफर पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल के 1% से ज्यादा नहीं है. जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड और IIFL सिक्योरिटीज IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

सफायर फूड्स ने ऐसे समय में IPO के लिए पेपर जमा किए हैं. जब कॉम्पिटिटर देवयानी इंटरनेशनल भी लिस्ट होने वाली है. देवयानी इंटरनेशनल ने पिछले हफ्ते IPO के लिए पेपर दाखिल किये थे.

हाल ही में 435 से अधिक स्टोर्स का संचालन करने वाली समारा कैपिटल-प्रमोटेड सैफायर फूड्स, जो कि भारतीय सबकॉन्टिनेंट में YUM ब्रांड्स की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है, ने Creador, New Quest, Capital Partners और TR Capital के नेतृत्व वाले निजी इक्विटी फंडों से निवेश के पहले और दूसरे दौर के माध्यम से 1,150 रुपये जुटाए हैं.

सैफायर फूड्स मार्च 2021 तक भारत, श्रीलंका और मालदीव में kfc, pizza hut और Taco Bell के नाम से 437 रेस्टोरेंट चलाती है. कंपनी में सफायर फूड्स मॉरीशस, समारा कैपिटल, Goldman Sachs, CX Partners, Creadorऔर Edelweiss का निवेश है.

Published - August 12, 2021, 12:08 IST