सांसेरा इंजीनियरिंग ने सेबी में IPO के लिए कागजात जमा किए

Sansera Engineering: कंपनी दूसरी बार पब्लिक ऑफर लाने की कोशिश में है. इससे पहले अगस्त 2018 में सेबी के पास IPO के लिए शुरुआती कागजात जमा किए थे

Keep yourself away from the confusion of IPO, know what is the advantage with gray market premium

दलाल स्ट्रीट पर जहां IPO की बारिश हो रही है. वहीं पांच कंपनियां इसके जरिए 13,187.36 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं.

दलाल स्ट्रीट पर जहां IPO की बारिश हो रही है. वहीं पांच कंपनियां इसके जरिए 13,187.36 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं.

ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी सांसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) ने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया में IPO के जरिए पैसे जुटाने के लिए शुरुआती कागजात जारी किए हैं.

इनिशियल पब्लिक ऑफर के जरिए ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए सांसेरा इंजीनियरिंग 17,244,328 इक्विटी शेयर जारी करेगा. सेबी में दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में कंपनी ने कहा है कि ऑफर फॉर सेल प्रोमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से किया जा रहा है.

ऑफर फॉर सेल में भाग ले रहे निवेशकों में क्लाइंट एबेन, CVCIGP II इंप्लॉइज एबेन जैसे मौजूदा निवेशकों के साथ ही एस शेखर वसन, उन्नी राजगोपाल के, एफ आर सिंघवी और डी देवराज जैसे प्रोमोटर्स शामिल हैं.

Sansera Engineering: IPO लाने की वजह

कंपनी ने कहा है कि लिस्टिंग के जरिए वे चाहते हैं कि ब्रांड की इमेज मजबूत हो, उसकी पहचान बने और मौजूदा निवेशकों को कुछ लिक्विडिटी का मौका मिले. साथ ही, लिस्टिंग के जरिए सांसेरा इंजीनियरिंग के इक्विटी शेयरों की ट्रेडिंग हो सकेगी.

गौरतलब है कि, कंपनी दूसरी बार पब्लिक ऑफर लाने की कोशिश में है. इससे पहले सांसेरा इंजीनियरिंग ने अगस्त 2018 में सेबी के पास IPO के लिए शुरुआती कागजात जमा किए थे. तब कंपनी को पब्लिक इश्यू लाने के लिए मंजूरी भी मिल गई थी. हाालंकि, वे लॉन्च को लेकर आगे नहीं बढ़ सके.

सांसेरा इंजीनियरिंग का कारोबार

बंगलुरू स्थित ये कंपनी गाड़ियों और नॉन-ऑटोमेटिव सेक्टर्स के लिए कॉम्प्लेक्स और बेहद जरूरी कंपोनेंट को इंजीनियर और उत्पादन करने का काम करती है.

ऑटो सेक्टर के लिए जरूरी इंजन, ट्रांसमिशन, ब्रेकिंग जैसे जरूरी सामान का उत्पादन करने का काम करते हैं. साथ ही, सांसेरा इंजीनियरिंग टू-व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल वर्टिकल्स के लिए काम करते हैं.

सांसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) एयरोस्पेस, ऑफ-रोड, कृषि, इंजीनियरिंग और कैपिटल गुड्स इंडस्ट्री के लिए उत्पादन करती है.

IPO के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइडरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड मर्चेंट बैंकर नियुक्त किए गए हैं.

Published - June 10, 2021, 04:27 IST