बाय बैक ऑफर में भागीदारी से मिलेगा 38 फीसदी तक का रिस्क फ्री रिटर्न

Risk Free Return: 13 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कंपनी कहा कि वो 9,46,875 इक्विटी शेयरों को 3,200 रुपए प्रति शेयर पर बायबैक करेगी.

Risk Free Return, Participation in buy back offer, risk free returns of up to 38%, SEBI, MUTUAL FUNDS

अगर सेंसेक्स चालीस हजार तक पहुंचने पर निवेशक ने निवेश को भुनाया होता तो उसे क्वांट स्मॉल कैप के निवेश पर 2.33 लाख और कोटक स्मॉल कैप फंड के निवेश पर 1.79 लाख रुपये का नुकसान होता ( ये तुलना उस समय की है जब सितंबर 2021 में सेंसेक्स 60,048 तक पहुंचा था)

अगर सेंसेक्स चालीस हजार तक पहुंचने पर निवेशक ने निवेश को भुनाया होता तो उसे क्वांट स्मॉल कैप के निवेश पर 2.33 लाख और कोटक स्मॉल कैप फंड के निवेश पर 1.79 लाख रुपये का नुकसान होता ( ये तुलना उस समय की है जब सितंबर 2021 में सेंसेक्स 60,048 तक पहुंचा था)

Risk Free Return: देश में आईपीओ की बहार आई हुई है. ऐसे में निवेशक लाभ कमाने के लिए जमकर निवेश कर रहे हैं. लेकिन इस उतावलेपन पर निवेशकों को नुकसान होने का भी रिस्क है, क्योंकि विंडलस बायोटेक के केस में 5% डिस्काउंट पर लिस्टेड हुआ था. जबकि दूसरी तरफ बायबैक ऑफर में निवेशक बेहद कम रिस्क पर ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. आईटी कंसल्टिंग और आउटसोर्सिंग कंपनी eClerx सर्विस ने 3200 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बायबैक का ऐलान किया है. आइए बायबैक ऑफर्स के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करते हैं कि कैसे आप इसमें शामिल होकर 38 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

ऑफर की जानकारी

13 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कंपनी कहा कि वो 9,46,875 इक्विटी शेयरों को 3,200 रुपए प्रति शेयर पर बायबैक करेगी.

खरीदे जाने वाले कुल शेयर, कुल पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी के कुल का 20.59% का प्रतिनिधित्व करते हैं और कंपनी का फ्री रिजर्व 31 मार्च, 2021 तक लेटेस्ट स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट के अनुसार है.

बायबैक “टेंडर ऑफर” रूट के जरिए से की जाएगी. कंपनी के प्रमोटर ग्रुप के प्रमोटर्स और सदस्य प्रस्तावित बायबैक में हिस्सा लेंगे.

6 अगस्त तक, प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास कुल इक्विटी पूंजी का 53.81% हिस्सा था. इसके बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 18.09% हिस्सेदारी थी और म्यूचुअल फंड के पास 15.21% हिस्सेदारी थी. जबकि कुल 8.32% इक्विटी दूसरों के पास है.

मध्यस्थता का अवसर

17 अगस्त को 3 बजे तक बायबैक ऑफर इसकी मौजूदा कीमत 2315 रुपए से 38% या 885 रुपए के प्रीमियम पर है. एक रिटेल निवेशक इस मध्यस्थता से लाभ उठा सकता है क्योंकि शेयर 885 रुपए की छूट पर बायबैक ऑफर मूल्य पर कारोबार कर रहा है.

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के मानदंडों के अनुसार, कंपनी में 2 लाख रुपए तक की होल्डिंग वाले रिटेल निवेशकों के लिए 15% प्रस्ताव आरक्षित है. इसलिए एक रिटेल निवेशक के रूप में क्वालिफाई करने के लिए अधिकतम 62 शेयर (2,00,000/3,200 = 62) खरीद सकते हैं.

लेकिन स्वीकृति का अनुपात आपके रिटर्न को बदल देगा. स्वीकृति अनुपात एक बायबैक ऑफर में स्वीकार किए गए शेयरों की संख्या है, जो टेंडर्ड किए गए शेयरों की कुल संख्या की तुलना में है. नीचे दिया गया मैट्रिक्स आपको अलग-अलग स्वीकृति के अनुपातों के तहत रिटर्न को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगा.

eClerx सर्विस का बायबैक गणित

मार्केट एक्सपर्ट की राय के मुताबिक रिटेल निवेशक बायबैक ऑफर में भाग ले सकते हैं क्योंकि स्वीकृति अनुपात लगभग 33% होना चाहिए.

(डिस्क्लेमर: इस खबर में की गई सिफारिश ब्रोकरेज फर्म के रिसर्च पर आधारित है. मनी9 और उनका मैनेजमेंट इसमें दी गई निवेश सलाह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. निवेश करने से पहले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह करें)

Published - August 18, 2021, 12:03 IST