RIL Share Price: रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का शेयर, सिर्फ 4 सत्र में आया 10% का उछाल, यह है वजह

RIL Share Price: आरआईएल के शेयर में सोमवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी देखने को मिली है.

mukesh ambani, Reliance Industries, Reliance Strategic Business Ventures, Strand Life Sciences

सेमीकंडक्टर शॉर्टेज से रिलायंस पर बढ़ेगा सब्सिडी का बोझ, जियोफोन नेक्स्ट के लिए 3,750 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च होंगे

सेमीकंडक्टर शॉर्टेज से रिलायंस पर बढ़ेगा सब्सिडी का बोझ, जियोफोन नेक्स्ट के लिए 3,750 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च होंगे

RIL Share Price: देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की अगुआई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर इस समय रिकॉर्ड उच्च स्तर पर ट्रेड कर रहा है. बीएसई पर सोमवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर ने करीब चार फीसद के उछाल के साथ 2479.85 रुपये का ताजा रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहयोगी इकाई रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड (RSBVL) ने स्‍ट्रैंड लाइफ साइंसेस (Strand Life Sciences) के 2,28,42,654 इक्विटी शेयर 393 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है. शेयर में आज की रैली के पीछे यही प्रमुख कारण है.

आरआईएल के शेयर में सोमवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी देखने को मिली है. सितंबर महीने में अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 9 फीसदी की तेजी आ चुकी है. इससे पिछले महीने में शेयर में 10.36 फीसद का उछाल आया था.

RSBVL मार्च, 2023 तक Strand Life Sciences 160 करोड़ रुपये तक का और निवेश करेगी. इस पूरे निवेश के साथ रिलायंस की स्‍ट्रैंड में कुल हिस्‍सेदारी बढ़कर 80.3 फीसदी हो जाएगी. कंपनी ने बताया कि इस अधिग्रहण के लिए सरकारी या नियामकीय मंजूरी लेने की आवश्‍यकता नहीं है. य‍ह निवेश संबंधित पक्ष लेनदेन के अंतर्गत नहीं आता है और न ही RIL के प्रवर्तकों, प्रवर्तक समूह, समूह कंपनियों का इस लेनदेन से कोई संबंध है.

स्‍ट्रैंड ने भारत में 6 अक्‍टूबर, 2000 से अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया था. स्‍ट्रैंड भारत में हेल्‍थकेयर प्रोवाइडर्स जैसे क्‍लीनिक्‍स, हॉस्‍पीटल्‍स, मेडिकल डिवाइसेस मैन्‍युफैक्‍चरर्स और फार्मास्‍युटिकल कंपनियों के लिए बायोइंफॉर्मेटिक्‍स सॉफ्टवेयर और क्‍लीनिकल रिसर्च सॉल्‍यूशन के साथ जेनोमिक टेस्टिंग में अग्रणी है. रिलायंस स्ट्रैटजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड ने Strand Life Sciences के 2.28 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं. इस तरह उसमें इसकी हिस्सेदारी बढ़ कर 57 फीसदी हो गई है. डिजिटल हेल्थकेयर सेक्टर में रिलायंस की पैठ बढ़ाने के मद्देनजर कंपनी के शेयरों में खरीदारी हुई है.

वित्‍त वर्ष 2021, वित्‍त वर्ष 2020 और वित्‍त वर्ष 2019 में स्‍ट्रैंड का टर्नओवर क्रमश: 88.70 करोड़ रुपये, 109.84 करोड़ रुपये और 96.60 करोड़ रुपये था और कंपनी का शुद्ध लाभ क्रमश: 8.48 करोड़, 25.04 करोड़ और 21.66 करोड़ रुपये था. Strand life Sciences में रिलायंस की यह खरीदारी उसके डिजिटल हेल्थ इनिशिएटिव में गतिविधियां बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है.

Published - September 6, 2021, 01:26 IST