दिग्गज इक्विटी इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjunjhunwala) और मोहनीश पबरई (Mohnish Pabrai) ने एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) में अप्रैल से जून के दौरान अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. राकेश झुनझुनवाला ने इस दौरान कंपनी के 40 लाख अतिरिक्त शेयर लिए हैं. जबकि, पबरई की द पबरई इनवेस्टमेंट फंड II ने इस कंपनी में 10.49 लाख शेयर लिए हैं.
झुनझुनवाला का 1.61% हो गया स्टेक
एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) के हालिया शेयरहोल्डिंग आंकड़ों से पता चलता है कि 30 जून को झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 1,51,25,000 शेयर हैं जो कि 1.61 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इससे पहले की तिमाही में झुनझुनवाला का इस कंपनी में स्टेक 1.19 फीसदी था.
पबरई का स्टेक बढ़कर हुआ 2.1%
इसी तरह से पबरई के फंड ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 2.10 फीसदी कर लिया है. अब उनके पास इसके 1,96,49,000 शेयर हैं. पहले उनके पास इस कंपनी की 1.99 फीसदी हिस्सेदारी थी. पबरई एक भारतीय-अमरीकी कारोबारी, इनवेस्टर और दान दाता हैं.
सोमवार को सुबह एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) के शेयर 8 फीसदी उछलकर 93.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर, सुबह के कारोबार में बेंचमार्क BSE सेंसेक्स 0.54% चढ़कर 52,665 अंक पर चल रहा था.
इंश्योरेंस ब्रोकिंग कारोबार से निकली एडलवाइज
एक हालिया घटनाक्रम में एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) ने कहा है कि वह इंश्योरेंस ब्रोकिंग कारोबार से बाहर निकल रही है और इसके लिए वह एडलवाइज गालागर इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड (Edelweiss Gallagher Insurance Brokers Ltd) में अपना 70% स्टेक 307.60 करोड़ रुपये में बेच रही है.
एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है, “कंपनी ने अपनी पूरी 70 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक एग्रीमेंट आर्थर जे गालागर एंड कंपनी के साथ किया है.”
गालागर के पास पहले इस कारोबार की 30% हिस्सेदारी थी. अब वह इस कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी कर लेगी.
कंपनी ने कहा है कि एग्रीमेंट के मुताबिक, 37 लाख शेयरों से 70 फीसदी हिस्सेदारी बनती है. ये खरीदारी 307.60 करोड़ रुपये में की जा रही है.
इस सौदे के अलावा, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) को भविष्य के एडलवाइज गालागर इंश्योरेंस ब्रोकर के भविष्य के रेवेन्यू से भी पैसा मिलेगा.