राकेश झुनझुनवाला ने इस सरकारी बैंक में खरीदा स्टेक, क्या आपको भी इसमें लगाना चाहिए पैसा?

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Update: राकेश झुनझुनवाला के पास अब केनरा बैंक के 2,88,50,000 शेयर या 1.59% हिस्सेदारी हो गई है.

Canara Bank, Rakesh Jhunjhunwala investment, rakesh jhunjhunwala portfolio, stocks to buy, Rakesh Jhunjhunwala picks stake in this Bank, should you buy it

30 जून तक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) केनरा बैंक (Canana bank) के प्रमुख शेयरधारकों में नहीं थे.

30 जून तक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) केनरा बैंक (Canana bank) के प्रमुख शेयरधारकों में नहीं थे.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Update: शेयर बाजार के दिग्गज खिलाड़ी राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने सरकारी सेक्टर के केनरा बैंक (Canara bank) में 1.59% स्टेक खरीदा है. 24 अगस्त को BSE के आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली है. हालिया शेयरहोल्डिंग डेटा से पता चलता है कि राकेश झुनझुनवाला के पास इस सरकारी बैंक (केनरा बैंक- Canara bank) के 2,88,50,000 शेयर या 1.59 फीसदी हिस्सेदारी है. 30 जून तक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) केनरा बैंक (Canana bank) के प्रमुख शेयरधारकों में नहीं थे.

देश के सबसे बड़े इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने भी इस दौरान केनरा बैंक (canara bank) में अपनी हिस्सेदारी पहले के 8.11 फीसदी से बढ़ाकर 8.83 फीसदी कर ली है.

मंगलवार को केनरा बैंक (canara bank) ने 2,500 करोड़ रुपये के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 16.73 करोड़ शेयरों के अलॉटमेंट को इजाजत दी है. QIP 17 अगस्त को खुला और 23 अगस्त को बंद हुआ है.

बैंक के बोर्ड की कैपिटल प्लानिंग को लेकर बनी सब-कमेटी ने 24 अगस्त 2021 को अपनी बैठक में योग्य क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 16,73,92,032 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दी है. इस इश्यू का प्राइस 149.35 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. इस तरह से केनरा बैंक (Canara bank) ने इस इश्यू के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

इसके साथ केनरा बैंक (canara bank) की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल 1,646.74 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,814.13 करोड़ रुपये हो गई है.

कुल 7 इन्वेस्टर्स को इस QIP के जरिए 5% से ज्यादा इक्विटी अलॉट की गई है.

LIC ने 15.91 फीसदी, BNP पारिबा आब्रिट्राज ने 12.55 फीसदी, सोसाइटी जनराले ने 7.97 फीसदी, इंडियन बैंक और ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 6.37-6.37% स्टेक खरीदा है.

मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) ने QIP में 6.16 फीसदी स्टेक खरीदा है.

Canara Bank (केनरा बैंक) ने पिछले महीने 30 जून को खत्म तिमाही के लिए 1,177 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दिखाया है. साथ ही बैंक के बैड लोन के लिए प्रोविजन में भी कमी आई है. केनरा बैंक (canara bank) को एक साल पहले की इसी तिमाही में 406 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.

बुधवार को केनरा बैंक (canara bank) के शेयर 1.54 फीसदी गिरकर 153.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर, बेंचमार्क सें ेक्स 117 अंक चढ़कर 56,076 अंक पर चल रहा था.

Published - August 25, 2021, 01:26 IST