राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा स्टॉक में आई जबरदस्त तेजी

Nazara Technologies Stocks: सोमवार को कंपनी के स्टॉक दोपहर में NSE पर 8.16 प्रतिशत या 145.6 अंकों की बढ़त के साथ 1,929.9 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे

rakesh jhunjhunwala backed nazara technologies stocks register bumper jump

नजारा के स्टॉक आज 1,785.5 के लो से लेकर 1949.7 के हाई तक ट्रेड किया है. बीते 52 हफ्तों में यह 2,024.9 के अधिकत स्तर तक पहुंचा है

नजारा के स्टॉक आज 1,785.5 के लो से लेकर 1949.7 के हाई तक ट्रेड किया है. बीते 52 हफ्तों में यह 2,024.9 के अधिकत स्तर तक पहुंचा है

गेमिंग टेक्नॉलजी कंपनी नजारा टेक्नॉलजीज (Nazara Technologies) के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. सोमवार को कंपनी के स्टॉक दोपहर में NSE पर 8.16 प्रतिशत या 145.6 अंकों की बढ़त के साथ 1,929.9 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इंटरेक्टिव और ई-गेमिंग की बड़ी कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने इन्वेस्ट कर रखा है.

नजारा के स्टॉक आज 1,786 के स्तर पर खुले थे. दिनभर में इन्होंने 1,785.5 के लो से लेकर 1949.7 के हाई तक ट्रेड किया है. बीते 52 हफ्तों में यह 2,024.9 के अधिकत स्तर तक पहुंचा है.

मार्केट एक्सपर्ट्स को भरोसा

इसके चलते पिछले कुछ समय से मार्केट एक्सपर्ट नजारा में मिड या लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. कंपनी पर किसी तरह का कर्ज नहीं होने और गेमिंग इंडस्ट्री की तेज वृद्धि को देखते हुए इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर और ऊपर जाने की उम्मीद की जा रही है. मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि नजारा के भाव 2100 रुपये प्रति शेयर तक चढ़ने की क्षमता रखते हैं.

उधर, यस सिक्योरिटीज (YES Securities) ने अपनी 9 सितंबर की रिसर्च रिपोर्ट में नजारा के स्टॉक अगले 12 महीनों में 23.8 प्रतिशत उछलने का अनुमान लगाया है. हालांकि, ब्रोकरेज ने इसे ‘REDUCE’ रेटिंग देते हुए 25x के EV/EBIDTA(FY24E) पर टार्गेट प्राइस 2,208 रुपये पर रखा है. नजारा के स्टॉक फिलहाल 19.4x के EV/EBIDTA पर ट्रेड कर रहे हैं.

नजारा पर झुनझुनवाला का दांव

यह गेमिंग स्टॉक 30 मार्च को लिस्ट हुआ था. फिलहाल यह 1,101 रुपये प्रति शेयर के अपने इश्यू प्राइस से कहीं बढ़कर ट्रेड कर रहा है. देश में ‘बिग बुल’ के नाम से मशहूर झुनझुनवाला ने इसके 10.82 प्रतिशत, यानी 32,94,310 शेयर खरीदे हुए हैं.

चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में नजारा टेक्नॉलजीज ने 13.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. सालभर पहले की इसी अवधि में कंपनी को 21.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. अप्रैल-जून 2020 के दौरान नजारा का रेवेन्यू सालाना आधार पर 45 प्रतिशत की उछाल के साथ 131 करोड़ रुपये पहुंच गया. बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 90.5 करोड़ रुपये था.

Published - September 13, 2021, 04:12 IST